30 सालों से कर रहे बंडे की खेती सिर्फ 6 महीने में 80 हजार मुनाफा
उत्तर प्रदेश के बहराइच के किसान मौर्या पिछले तीस सालों से बंड़े की खेती करते आ रहे हैं. इससे इन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. बरसाती ने बताया कि बंड़े की खेती उनके दादा परदादा किया करते थे. बाद में मुनाफा देख इन्होंने भी इसकी खेती जारी रखा. (रिपोर्टः बिन्नू बाल्मिकि/बहराइच)
