इस महीने में करें कोदों या कुटकी की खेती 60 दिन में बदल जाएगी किस्मत

मोटा अनाज जिसे श्री अन्न के नाम से जाना जाता है. मोटे अनाज की खेती प्राचीन काल से होती रही है. किसी समय यह अनाज हमारे खानपान का मुख्य हिस्सा हुआ करता था. लेकिन बदलते वक्त के बाद मोटा अनाज हमारी थाली से गायब हो गया. मोटे अनाज में अन्य अनाजों के मुकाबले कहीं ज्यादा पोषक तत्व होते हैं. वहीं अब सरकार भी मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि वह मोटे अनाज को अपने आहार में शामिल करें. जिसके चलते अब मोटे अनाज की खेती की और भी किसानों का रुझान बढ़ने लगा है.

इस महीने में करें कोदों या कुटकी की खेती 60 दिन में बदल जाएगी किस्मत