लखपति बना सकती हैं यह फसल कम समय में होगा बंपर उत्पादन जानें कैसे
Farmer Profit: पारंपरिक खेती छोड़ जिले के किसानों ने जैविक खेती शुरू की है. ऐसा करने से उन्हें अच्छी कमाई हो रही है. वहीं, किसान कई सालों से सब्जियों और फलों की खेती कर रहे हैं. वह हर साल अपने खेतों में मौसमी सब्जियों की खेती करते हैं, जिसमें वह मुख्य रूप से गोभी, केला, सिंघाड़ा, अमरूद और धनिया के साथ ही कुम्हड़ा आदि सीजन पर तैयार करते हैं. इससे इन्हे अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है.
