UP Weather Update: NCR में अगले दो दिनों तक आंधी और बारिश की आशंका!

UP Weather Update :मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाकों खासकर पश्चिमी यूपी में 26 से 28 अप्रैल के बीच बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में मध्यम बारिश और आंधी तूफान आ सकता है.

UP Weather Update: NCR में अगले दो दिनों तक आंधी और बारिश की आशंका!
सुमित राजपूत/नोएडा : यूपी में तेज धूप और गर्मी के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है. शुक्रवार शाम नोएडा में अचानक मौसम ने करवट ली और काले बादल छा गए, जिसके बाद झमाझम बारिश होने लगी. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई. बता दें मौसम विभाग ने 26 से लेकर 28 अप्रैल के बीच दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी समेत कई राज्यों में आंधी तूफान, बारिश और ओला वृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि आज सुबह से ही 2-3 बार नोएडा-एनसीआर में मौसम ने करवट ली. दिन निकलते ही आसमान में बादल छा गए, फिर तेज धूप और फिर 10 से 11 बजे तक आसमान में बादल छाए हुए दिखे. लेकिन दोपहर में गर्मी ने अपना सितम जारी रखा . जिसके कारण नोएडावासी गर्मी से जूझते नजर आए. लेकिन फिर शाम होते होते मौसम मेहरबान हुआ और करीब 6.30 बजे तेज़ तूफान आया और फिर आसमान में तेज बिजली कड़कने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. जिससे मौसम एकदम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. 28 अप्रैल तक जारी रहेगी बारिश मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाकों खासकर पश्चिमी यूपी में 26 से 28 अप्रैल के बीच बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में मध्यम बारिश और आंधी तूफान आ सकता है. कई इलाकों में बिजली भी कड़केगी. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम को गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में 40-60 किमी/घंटा की गति के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका थी. मौसम में आए इस बदलाव से अप्रैल महीने के आखिर में तापमान में गिरावट आएगी. . Tags: Greater noida news, Noida news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 23:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed