CBI रेड में ऐसा क्या मिला BJP ने साधा CM पर निशाना कहा- ये तो आतंकी कृत्य
Sandeshkhali CBI Raid: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज सीबीआई की टीमों ने पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में छापेमारी की. इस दौरान जांच टीम को कुछ ऐसा मिला, जिसकी उन्होंने शायद कल्पना भी नहीं की होगी. अब इसे लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीति भी तेज हो गई है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने कहा कि हथियारों का जखीरा और कुछ नहीं बल्कि आतंकवादी कृत्य है, जो देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ईडी अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में छापेमारी के दौरान सीबीआई ने संदेशखालि में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री के रूप में ममता बनर्जी को यह बताना चाहिए कि राज्य में अवैध हथियारों का इतना बड़ा भंडार क्यों है.’ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि तृणमूल की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण राज्य में ‘राष्ट्र-विरोधी तत्वों’ को खुली छूट मिल गई है.
. Tags: 2024 Lok Sabha Elections, BJP, CBI, Central Bureau of Investigation, TMCFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 23:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंNote - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed