घर बैठे पूरा करें क्लासिकल डांसर बनने का सपना कम फीस में मिलेंगी सुविधाएं

How to Learn Classical Dance: आजकल डांस करना और सीखना हर किसी को पसंद है. लेकिन डांस सीखने की फीस की बात करें तो वो बहुत ज्यादा होती है. इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी जानकारी जिसकी मदद से आप ज्यादा खर्च के बिना डांस सीख पाएंगे.

घर बैठे पूरा करें क्लासिकल डांसर बनने का सपना कम फीस में मिलेंगी सुविधाएं
सुमित राजपूत/नोएडा: आजकल डांस करना और सीखना हर किसी को पसंद है. वहीं, बात कथक और क्लासिकाल की की जाए, तो इसे सीखने के लिए डांस के शौकीनों को अच्छा गुरु नही मिलता. अगर मिलता भी है तो कुछ की भी फीस बहुत ज्यादा होती है. लेकिन आज हम जिनके बारे में बताने जा रहे हैं, वो ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास चलाती हैं. उनकी फीस भी हर कोई अफोर्ड कर सकता है. डांस के बेसिक को बनाएं मजबूत नोएडा सेक्टर 70 स्थित पैन ओसिस में रहने वाली प्रभा दुबे बीते कई सालों से डांस के शौकीनों को ट्रेनिंग दे रही हैं. जिनकी फीस एनसीआर में औरों से बहुत कम है. उनका मानना है कि वैसे तो हर किसी को अच्छा गुरु नहीं मिलता और अगर मिलता है तो उसकी फीस बहुत ज्यादा होती है. जिसके कारण बच्चों को कथक और क्लासिकल डांस का बेसिक कमजोर हो जाता है. इसी लिए उन्होंने डांस क्लास की फीस बहुत कम और अफोर्डेबल रखी है. प्रभा दुबे ने ग्रेजुएशन, बीएड, एमए पॉलिटिकल के साथ साथ प्रयाग संगीत समिति से डांस में एमए किया है. विदेश के बच्चे ऑनलाइन लेते हैं डांस की क्लास नोएडा में आप क्लासिकल और कथक डांस क्लास ज्वाइन करना चाहते हैं, तो पैन ओसिस, क्लियो काउंटी, प्रतीक लोरियल सोसायटी के क्लब में और सेक्टर 12/22 में ज्वाइन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करने के लिए आप 9899684409 नंबर आप कॉल करके जूम एप के माध्यम से डांस सीख सकते हैं. प्रभा दुबे ने बताया कि वो वैसे तो बनारस की मूल निवासी हैं. नोएडा सेक्टर 70 स्थित पैन ओसिस सोसाइटी में रहती हैं. उन्होंने क्लासिकल और कथक डांस पद्मश्री नलिनी कामिलिनी अस्थाना और हेमंत कुमार कलिता से सीखा है. उनके पास ऑनलाइन के माध्यम से कनाडा, यूके, यूएसए, मेलेसिया इंडोनेशिया सहित मेक्सिको के बच्चे डांस सीखते हैं. मात्र इतनी फीस में सीख सकेंगे कथक डांस वहीं, फीस की बात करें तो रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मात्र 500 रुपए देने होंगे और उसके बाद आपको हर महीने मात्र 1500 रुपए फीस देनी होगी. अगर कोई ये फीस देने में सक्षम नहीं है, तो मात्र रजिस्ट्रेशन फीस देकर सीख सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया की वैसे कथक डांस के लिए दूसरी जगह आपको तीन से चार रुपए महीना पे करने होते है. जो हर किसी के बस की बात नहीं होती . Tags: Dance, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed