टूल किट्स

Chitrakoot News: चित्रकूट में माटी कला संबंधी किसी भी तरह का उद्योग लगाने के लिए सरकार लोगों की मदद कर रही है. इसके लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग में आवेदन किया जा सकता है. जहां मिट्टी निर्मित सामान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ऐसे उद्योग लगाने वालों को सब्सिडी भी दे रही है.

टूल किट्स
विकाश कुमार/ चित्रकूट : यूपी के का सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले चित्रकूट में अब कुम्हारों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है. यहां माटी कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को परंपरागत रोजगार को बढ़ावा देने के लिए माटी कला ग्रामोउद्योग विभाग द्वारा निःशुल्क माटी कला टूल किट प्रदान किया जाना है. इसका लाभ लेने वालो कुम्हारों में कुछ को सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा.जिसके बाद वह इस लाभ के हकदार हो जाएंगे. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने दी जानकारी वहीं, चित्रकूट के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला समन्वित विकास के अर्न्तगत टूल किट वितरण योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जनपद को 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. माटीकला से जुडे कुम्हार जाति के व्यक्तियों को माटीकला से सम्बन्धित परंपरागत व प्रशिक्षित कारीगरों को माटी कला व माटी शिल्प कला के पावर चालित चाक (पाट्रीव्हील) का निःशुल्क वितरण किया जाना है. जानें आवेदन करने की प्रकिया इस योजना के तहत उद्यम संचालित करने के लिए टूल किट प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो वह अपना आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट https://upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन रसीद, आधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड/परिवार कार्ड एवं शिक्षा सम्बन्धी अभिलेखों की छायाप्रति एकत्रित करते हुए 25 जुलाई 2024 तक कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-विकास भवन सोनेपुर-चित्रकूट में जमा करना अनिवार्य है. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टीम करेगी चयन उन्होंने बताया की लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी की टीम द्वारा किया जायेगा. इसके बाद चयनित लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ से पावर चालित चाक (पाट्रीव्हील) प्राप्त होने पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वितरण कराया जायेगा. वहीं, इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-विकास भवन सोनेपुर, चित्रकूट में संपर्क कर एवं मोबाइल नंबर 9305217401, 6392657391 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Local18FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 15:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed