पेंटर के बेटों ने लहराया JEE Advanced में परचम एक समय ही खाकर किया गुजारा

JEE Advanced Success Story 2024 : आगरा के दो भाइयों ने जेईई एडवांस्ड में कमाल कर दिया है. इनके पिता दिहाड़ी पर घर की रंगाई-पुताई का काम करते हैं. इन्होंने अपने बेटों को इंजीनियर बनाने का सपना एक कोचिंग क्लास की पुताई करते समय देखा था. अब यह सपना हकीकत में बदलने वाला है.

पेंटर के बेटों ने लहराया JEE Advanced में परचम एक समय ही खाकर किया गुजारा
आगरा. ‘एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों.’ दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां अक्सर दोहराई जाती हैं. इस बार इस लाइन को सही साबित किया है अगरा के अभिषेक और शिवम ने. दोनों भाइयों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा अच्छे रैंक से पास की है. अभिषेक और शिवम चचेरे भाई हैं. इनके पिता राजेंद्र और विजेंद्र दिहाड़ी पर घर की रंगाई-पुताई का काम करते हैं. जेईई एडवांस्ड में 2372वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक राजेंद्र के और ने 2989 वी रैंक प्राप्त करने वाले शिवम विजेंद्र के बेटे हैं. शिवम ने बताया कि जेईई एडवांस में पास करने के लिए हमने बहुत मेहनत की है. जेईई एडवांस पास करने के लिए दिन के 10 घंटे पढ़ाई की है. इसके बाद आज हम जेईई एडवांस की परीक्षा मे पहले ही प्रयास में सफल हुए हैं. इसका श्रेय हमारे माता-पिता को जाता है. शिवम ने कहा कि हम गरीब परिवार से आते हैं, पिताजी ने मेहनत मजदूरी करके हमें पढ़ाया है. बाहर लोग बोलते थे कि पिता पेंटर हैं. तुझे इंजीनियर कैसे बनाएंगे, आज वही लोग हमें शुभकामनाएं दे रहे हैं. कोचिंग की पुताई करते हुए देखा था ख्वाब राजेंद्र और विजेंदर ने बताया कि 15 साल पहले काम के लिए आगरा आए थे. यहां आकर उन्हें पेंटर का काम मिला. कुछ साल बाद उन्होंने बलूनी इंस्टीट्यूट मैं ही रंगाई-पुताई का काम किया. यहां पर पढ़ रहे बच्चों को देखकर अपने बच्चों को भी इंजीनियर बनाने का सपना देखा. जिसके बाद बलूनी क्लास में ही अपने बच्चों का दाखिला कर दिया. बताया कि बच्चों ने हमारे साथ ही साथ खुद भी खूब मेहनत की, बच्चों ने आज जेईई एडवांस की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली है. कभी खाने को नहीं मिलता था पिता ने बताया कि जब वह पढ़ते थे तो मजदूरी के पैसे से पूरा परिवार का घर चलता था. कभी ऐसा वक्त होता था कि मुझे भूखे पेट सोने पड़ता था. उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक समय का खाना बनता था तो एक समय भूखे सोना पड़ता. ऐसे गुजारा हुआ तभी आज मेरे बेटे इस मुकाम हासिल कर पाए. 12वीं में भी मिले अच्छे नंबर शिवम को 12वीं में 86 और अभिषेक को 89 परसेंट मिले हैं. शिवम ने बलूनी पब्लिक स्कूल से ही 12वीं की है. 10वीं सेंट एंडूज स्कूल से की है. 10वीं में 84 परसेंट मिले थे. जबकि अभिषेक ने 10वीं तक की पढ़ाई झांसी से की है. 10वीं में 87 परसेंट मिले थे. ये भी पढ़ें  कैंसर को हराकर बने NEET UG टॉपर, 23 कीमोथैरेपी, 31 रेडिएशन के बीच हॉस्पिटल में की पढ़ाई JEE Advanced Cutoff Ranks 2024 : IIT बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में एडमिशन के लिए चाहिए कितनी रैंक? जानें कटऑफ Tags: Education news, Iit, JEE Advance, Job and career, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 20:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed