सरयू की बाढ़ से गांवों में तबाहीतटबंध पर आशियाना स्कूलों में घुसा पानी
सरयू की बाढ़ से गांवों में तबाहीतटबंध पर आशियाना स्कूलों में घुसा पानी
सरयू नदी की बाढ़ से दर्जनों विद्यालय में पानी भर गया है जिसे बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है वही गांवो के अंदर पानी पहुंचाने के बाद लोग अपनी गृहस्थी बटोर कर तटबंध पर बस रहे हैं। रुक रुक कर हो रही बारिश से यहां भी जैसे तैसे तिरपाल के नीचे रातें कट रही हैं
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू नदी की बाढ़ से दर्जनों स्कूलों में पानी भर गया है. जिस कारण बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है. वहीं गांवो के अंदर पानी पहुंचने के बाद लोग अपने घरबार छोड़ तटबंध पर गुजारा कर रहे हैं. रुक-रुक कर हो रही बारिश से यहां भी जैसे-तैसे तिरपाल के नीचे रातें कट रही हैं. बुधवार को सरयू खतरे के निशान से 7 सेंटीमीटर नीचे आ गई, लेकिन नदी फिर भी लाल निशान से 48 सेमी ऊपर है.
बाराबंकी जिले की तीन तहसील रामनगर सिरौली गौसपुर रामसनेहीघाट क्षेत्र के करीब दर्जनों स्कूल बाढ़ की चपेट में है. मौजूदा समय मे हेतमापुर, डिहुआ तेवराइनपुरवा मौदहापुरवा अकौना हरक्का मांझा रसावल नैपुरा मांझा रायपुर कमियार गुनौली बांसगांव बसंतपुर सनावा परसा सरदहा तिलवारी के अलावा और भी प्राथमिक स्कूल के बच्चों की पढ़ाई अब बंधे पर कराई जाएगी. वहीं इन गांवों में पानी भरा है जिसके तहत गांव के तमाम परिवारों ने तटबंध पर शरण ले रखी हैं.
स्कूलों का सामान किया गया शिफ्ट
तिलवारी गांव के प्राथमिक विद्यालय के टीचर अनूप सिंह ने बताया सरयू नदी में आई बाढ़ की वजह से स्कूल पानी से डूब गया हैं. जिससे बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो गई है. यहां का जितना सामान है निकाल कर ऊंची जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. जहां पर बच्चे पढ़ सके. वहीं अगर अधिक बरसात होती है या सरयू नदी का पानी अधिक आता है तो स्कूल बंद भी किए जा सकते हैं.
Tags: Barabanki News, Flood alert, Flood Victims, Ghagra river flood, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 13:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed