यूपी एमपी राजस्थान का GDS रिजल्ट कब आएगा ये है लेटेस्ट अपडेट

India Post GDS 2024 Result: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 के रिजल्ट सर्किल वाइज जारी हो रहे हैं. अभी तक दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. जबकि यूपी, एमपी और राजस्थान समेत 11 सर्किल के रिजल्ट व मेरिट लिस्ट का इंतजार है. आइए जानते हैं जीडीएस रिजल्ट कब तक जारी होंगे और कैसे चेक किया जा सकेगा.

यूपी एमपी राजस्थान का GDS रिजल्ट कब आएगा ये है लेटेस्ट अपडेट
India Post GDS 2024 Result: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ में फर्स्ट मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. हालांकि अभी सिर्फ दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों के ही नतीजे घोषित हुए हैं. अभी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य सर्किलों के रिजल्ट आने बाकी हैं. अभ्यर्थी अपने नतीजे इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर चेक किये जा सकते हैं. होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर में जाकर इंगेजमेंट सेक्शन में अपने राज्य का चयन करना होगा. इसके बाद लिस्ट ऑफ शॉर्टलिस्ट कैंडिडेंट्स” लिंक पर क्लिक करें. अब एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी. जिसमें अपना नाम और रोल नंबर तलाशना होगा. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद क्या? सभी डाक सर्किल की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसमें अभ्यर्थियों को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की मूल प्रति और उसकी फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना होगा. कब आएगा यूपी, एमपी डाक सर्किल का रिजल्ट उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य 11 सर्किलों का रिजल्ट 31 अगस्त 2024 तक आना संभावित है. इसे भी इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा. ये भी पढ़ें  CISF Constable Bharti 2024 सीआईएसएफ में निकलने वाली है कांस्टेबल की बंपर भर्ती, मिलेगी 69000 सैलरी UPSC : दिल्ली से नोएडा शिफ्ट होगा दृष्टि IAS, मुखर्जी नगर छोड़ने की तैयारी में कई और कोचिंग संस्थान Tags: Exam result, Government jobs, India postFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 19:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed