गर्भवती महिलाओं को संतान होने पर अब यहां से मिलेगी मदद इनसे करना होगा संपर्क

pm maternity scheme: गर्भवती महिलाओं को पहला और दूसरा बच्चा होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृत्व योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाती थी. अब यह योजना आंगनबाड़ी महिलाओं को सौंप दी गई है. अब इसके तहत मिलने वाले लाभ के लिए गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी महिलाओं से संपर्क करना होगा...

गर्भवती महिलाओं को संतान होने पर अब यहां से मिलेगी मदद इनसे करना होगा संपर्क
अंजली शर्मा/कन्नौज: कन्नौज में अब मातृत्व वंदना योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मिलेगा. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योजना से लाभान्वित करने में सहयोग करेंगी, उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा चुका है. लॉगिन आईडी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह योजना का काम आसानी से कर सकें. क्या है योजना और नाम गर्भवती महिलाओं को सहायता देने के लिए एक योजना चलाई जाती है. इस योजना का नाम मातृत्व वंदना योजना है. पहले यह योजना स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलती थी लेकिन, अब यह योजना महिला और बाल विकास के हवाले कर दी गई है. इस योजना में महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप 5,000-6,000 धनराशि दी जाती है. कैसे मिलती मदद इस योजना में पहली संतान होने पर दो किस्तों में ₹5000 गर्भवती महिला के खाते में डाले जाते हैं. इसके बाद साल 2022 में योजना का विस्तार कर दिया गया. इसमें दूसरी संतान बालिका होने पर एक किस्त में ₹6000 का प्रावधान है. इस विभाग को मिली जिम्मेदारी पहले यह योजना स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलती थी. अब इस योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है. अब लॉगिन आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को योजना से लाभान्वित कराएंगी. क्या बोली अधिकारी सीडीपीओ पूजा सिंह ने बताया कि मातृत्व वंदना योजना की जिम्मेदारी बाल विकास विभाग को दी गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इसे संभालेंगी. इससे पहले यह योजना स्वास्थ्य विभाग के पास थी तो आशा कार्यकर्ता इसे देखती थी. सीडीपीओ स्तर से लाभार्थी का आवेदन स्वीकार कर इसको पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. गरीब तबके की महिलाओं को इस योजना से आर्थिक सहायता मिलने से उनका भरण पोषण अच्छे से हो पाएगा. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 17:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed