जातिगत जनगणना के समर्थन में उतरे मोदी के हनुमान पर UCC पर जताई चिंता

Chirag Paswan News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने समान नागरिक संहिता (UCC) से लेकर जातिगत जनगणना और एक देश-एक चुनाव पर अपनी बेबाक राय रखी है. उन्‍होंने कहा कि कास्‍ट सेंसस को अगली जनगणना का हिस्‍सा होना चाहिए.

जातिगत जनगणना के समर्थन में उतरे मोदी के हनुमान पर UCC पर जताई चिंता
नई दिल्‍ली. खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है. उन्‍होंने जातिगत जनगणना का समर्थन किया है. हालांकि, उन्‍होंने कहा कि यदि इसके आंकड़े सार्वजनिक किए गए तो समाज में विभाजन पैदा होगा. मोदी कैबिनेट में अहम विभाग संभालने वाले चिराग पासवान ने एक देश-एक चुनाव का भी पुरजोर समर्थन किया है. लोजपा (रामविलास) के अध्‍यक्ष ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है. Tags: Chirag Paswan, National News, Pm narendra modi, Uniform Civil CodeFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed