UP केरल और पंजाब उपचुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव जान लें कब होगी वोटिंग
UP केरल और पंजाब उपचुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव जान लें कब होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में उपचुनाव होने हैं. झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ इन दिनों राज्यों में उपचुनाव कराए जा रहे हैं. अब चुनाव आयोग ने यहां वोटिंग की डेट में बदलाव कर दिया है.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र और झारखंंड विधानसभा चुनाव के साथ पंजाब, केरल और उत्तर प्रदेश मेंउपचुनाव कराए जाने का ऐलान चुनाव आयोग ने किया था. चुनाव आयोग की तरफ से अब यह जानकारी दी जा रही है कि उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को सभी स्थानों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। त्योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव किया है. चुनाव आयोग से मांग की गई थी की तारीखों में बदलाव किया जाए, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
2. तत्पश्चात, आयोग को विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों (जिनमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद शामिल हैं) तथा कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवम्बर 2024 को होने वाले उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि में परिवर्तन करने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं, क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न व्यवस्थागत समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं तथा मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।
3. आयोग ने इन कारकों और अभ्यावेदनों पर विचार करने के बाद, उपचुनाव के लिए निम्नलिखित 14 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख 13.11.2024 (बुधवार) से बदलकर 20.11.2024 (बुधवार) करने का निर्णय लिया है: –
1. केरल- 56-पलक्कड़
2. पंजाब
10- डेरा बाबा नानक
44-चब्बेवाल (एससी)
84-गिद्दरबाहा
103-बरनाला
3. उत्तर प्रदेश
16-मिरपुर
29-कुंदरकी
56-गाजियाबाद
71-खैर (एससी)
110-करथल
213-सिशाममउ
256-फूलपुर
277-कटेहरी
397-मझवां
उपर्युक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना और मतदान समाप्ति की तिथि अपरिवर्तित रहेगी अर्थात क्रमशः 23.11.2024 (शनिवार) और 25.11.2024 (सोमवार)।
संजीव कुमार प्रसाद) सचिव
Tags: Election Commission of IndiaFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed