School News: 22 लाख स्टूडेंट्स 75565 स्कूल मिलकर क्या करने जा रहे हैं
School News: 22 लाख स्टूडेंट्स 75565 स्कूल मिलकर क्या करने जा रहे हैं
NCERT Survey, PARAKH Rashtriya Sarveskshan 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) छात्रों और स्कूलों को लेकर एक सर्वे करने जा रहा है. इसमें देश भर से लगभग 75 हजार से अधिक स्कूल और 22 लाख स्टूडेंटस शामिल होने वाले हैं. आइए जानते हैं कि आखिर यह सर्वे किसलिए कराया जा रहा है?
NCERT Survey, PARAKH Rashtriya Sarveskshan 2024: देश में एक बहुत बड़ा सर्वे होने जा रहा है, जिसमें देश भर से लगभग 22 लाख से अधिक छात्र, 75,565 स्कूल, 782 जिले शामिल होंगे. अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कौन सा सर्वे है, तो आपको बता दें कि हर तीन साल पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से स्कूल शिक्षा व उसकी स्थिति जानने के लिए यह सर्वे कराया जाता है. इससे पहले यह सर्वे 2017 और 2021 में हुआ था. यह सर्वे एनसीआरटी (NCERT) का राष्ट्रीय मूल्यांकन निकाय संचालित करता है.
बदल गया सर्वे का नाम
एनसीआरटी के इस सर्वे को पहले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) के नाम से जाना जाता था.यह सर्वे हर तीन साल में किया जाता है. इससे पहले यह सर्वेक्षण वर्ष 2021 में हुआ था. यह सर्वेक्षण भारत के स्कूल शिक्षा की प्रगति को मापने और मॉनिटर करने के लिए किया जाता है. इसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली शिक्षा का मूल्यांकन किया जाता है, इसमें Performance Assessment, Review, and Analysis of Knowledge for Holistic Development के कारण अब इसे पारख (PARAKH) राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का नाम दिया गया है.
नई शिक्षा नीति के तहत होगा सर्वे
इस बार का सर्वेक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 के तहत तय मानकों के अनुसार किया जा रहा है. पारख की CEO प्रोफेसर इंद्राणी भादुरी के अनुसार इस साल इस सर्वेक्षण में कुल 782 जिलों के 75,565 स्कूल और 22,94,377 छात्र भाग लेंगे.
पहली बार वॉर रूम की स्थापना
इस सर्वेक्षण की प्रगति पर नजर रखने और फील्ड से आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए पहली बार NCERT मुख्यालय में 24×7 वॉर रूम स्थापित किया गया है. यह वॉर रूम 27 नवंबर से चालू है जो कि 5 दिसंबर तक चलेगा. प्रो. भादुरी ने बताया कि इस वॉर रूम में शिफ्ट में काम करने वाली टीम तैनात हैं. रात की शिफ्ट में भी टीम रहेगी.
Jobs News: वाह! कोर्स पूरा होते ही लग गई नौकरियों की झड़ी, यहां मिला करोड़ों का पैकेज
कैसे होगा सर्वेक्षण
इस सर्वेक्षण के लिए छात्रों के लिए प्रश्न पत्र और शिक्षकों व स्कूल प्रशासन के लिए प्रश्नावली तैयार की गई है. इसमें छात्रों से आप स्कूल कैसे आते हैं? क्या आप घर पर कोई अलग भाषा बोलते हैं जो आपके शिक्षकों की भाषा से भिन्न है? जैसे सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा उन्हें छोटी कहानियां पढ़कर पात्रों को समझने संबंधी एक्सरसाइज भी कराई जाएगी. सर्वे में शिक्षकों और स्कूलों से भी इनपुट लिए जाएंगे, जिसमें आपके स्कूल में छात्रों की पढ़ाई के लिए माता-पिता का सहयोग कैसा है? जैसे सवाल पूछे जाएंगे.
IAS Story: UPSC टॉपर ने किया अनोखा काम, कहा-‘शर्म आती है तो मेरे पास आएं’, कब बनीं कलेक्टर?
Tags: Cbse news, School news, Survey reportFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed