फिजी में अगले साल फरवरी में आयोजित होगा विश्व हिंदी सम्मेलन विदेश मंत्री एस जयशंकर भी होंगे शामिल
फिजी में अगले साल फरवरी में आयोजित होगा विश्व हिंदी सम्मेलन विदेश मंत्री एस जयशंकर भी होंगे शामिल
12th World Hindi Conference: अगले विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन अगले साल 15-17 फरवरी को फिजी के नांडी में होगा. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस अवसर पर 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के शुभंकर और वेबसाइट का लोकार्पण किया.
हाइलाइट्सफिजी में अगले साल फरवरी में आयोजित होगा विश्व हिंदी सम्मेलनआयोजन अगले साल 15-17 फरवरी को फिजी के नांडी में होगाविदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी
नई दिल्ली. अगले विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन अगले साल 15-17 फरवरी तक फिजी के नांडी में होगा. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस अवसर पर 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के शुभंकर और वेबसाइट का लोकार्पण किया.
मुरलीधरन ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन अगले साल 15-17 फरवरी तक फिजी के नांडी में किया जाएगा. इसका आयोजन विदेश मंत्रालय और फिजी सरकार के सहयोग से किया जा रहा है.’’
विश्व हिंदी सम्मेलन के शुभंकर का चयन एक विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के माध्यम से किया गया है. इसके लिए 1436 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं और इनमें से 78 प्रविष्टियों पर अंतिम रूप से विचार करने के बाद मुंबई के मुन्ना कुशवाहा द्वारा परिकल्पित शुभंकर का चयन किया गया. विजेता को 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि फिजी में हिंदी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत की ओर से एक भाषा प्रयोगशाला भेंट की जाएगी जिसके माध्यम से लोगों को सुगमता से हिंदी सीखने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन को लेकर तीन उप समितियों का गठन किया गया है जो सम्मेलन के कार्यक्रम, स्मारिका और हिंदी सम्मान प्रदान किए जाने से संबंधित हैं.
मुरलीधरन ने कहा कि नवंबर में सभी विषयों पर चर्चा करने के बाद सम्मेलन के आयोजन को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सम्मेलनों के अनुभवों और पिछले पांच वर्षो में दुनिया में आए बदलाव के आधार पर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा. फिजी में तीन भाषाओं को सरकारी स्तर पर मान्यता है जिनमें से एक हिंदी भी है. संयुक्त राष्ट्र (2020) के अनुसार, फिजी की जनसंख्या करीब 8,96,000 है और उनमें से 30 प्रतिशत से अधिक लोग भारतीय मूल के हैं.
इससे पहले, विदेश मंत्री जयशंकर ने 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन के लिए गठित सलाहकार समिति और उप-समितियों की पहली बैठक में भाग लिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन के लिए गठित सलाहकार समिति और उप-समितियों की पहली बैठक में भाग लिया. मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए उल्लेखनीय प्रयास कर रही है.’’
जयशंकर ने कहा कि आशा है कि भारत और विदेश में रहने वाले हिंदी प्रेमी, विद्वान तथा शिक्षण संस्थान इस सम्मेलन में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि विश्व हिंदी सम्मेलन के अलावा मंत्रालय क्षेत्रीय स्तरों पर भी अंतराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों का आयोजन करता है. इस प्रकार के सम्मेलन टोक्यो, न्यूयॉर्क, वेलिंगटन जैसे शहरों में किए जाने की योजना है. विदेश मंत्री ने फिजी की स्थायी सचिव एंजीला जोखान के इस कार्यक्रम में शामिल होने और उनकी सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Fiji, Hindi, Hindi LanguageFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 14:17 IST