चेन्नई से की बीटेक विदेश में ठुकराया नौकरी का ऑफर गांव में आकर शुरू की खेती

Dragon Fruit Farming: भारतीय किसानों के लिए ड्रैगन फ्रूट की खेती हाल के वर्षों में एक आकर्षक विकल्प बन गई है. इसकी बढ़ती मांग और कई फायदों के कारण यह खेती किसानों की आय बढ़ाने का एक अच्छा जरिया बन सकती है. ड्रैगन फ्रूट की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है, और इसकी खेती पौधे और बीज दोनों से की जा सकती है. बीज से खेती करने पर 4-5 साल में फल मिलता है, जबकि कलम से बनाए गए पौधे से 2 साल में ही फल आने लगते हैं. (रिपोर्टः सिमरनजीत सिंह/ शाहजहांपुर)

चेन्नई से की बीटेक विदेश में ठुकराया नौकरी का ऑफर गांव में आकर शुरू की खेती