खटाखट वाले पिकनिक मानाने चले गए CM योगी का सपा-कांग्रेस पर बड़ा हमला

UP News: उत्तर प्रदेशकी राजधानी लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल-मई में कुछ लोग खटाखट नौकरी दे रहे थे वे पिकनिक मानाने चले गए हैं.

खटाखट वाले पिकनिक मानाने चले गए CM योगी का सपा-कांग्रेस पर बड़ा हमला
हाइलाइट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही लोग थे जो खटाखट नौकरी दे रहे थे लखनऊ. मिशन रोजगार के तहत 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यकर्म में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपके प्रदेश में आपको सरकारी सेवा में बिना सिफारिश, बिना लेनदेन के नौकरी मिली है. यह पिछले सात साल में संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश था, जहां पहले दंगे होते थे. ना बेटी सुरक्षित थी और ना व्यापारी सुरक्षित था. ऐसा माहौल था, जिसका खामियाजा उठाना पड़ता था युवाओं को. यह वही लोग हैं जो अप्रैल-मई में खटाखट नौकरी दे रहे थे. ये खटाखट वाले पिकनिक मानाने चले गए हैं, मौसम आयेगा तो फिर आयेंगे. धोखे से लाटरी लग गई तो प्रदेश को नोचने के लिए एक हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आज प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है.  यूपी जो 2017 तक देश की छठी सातवीं अर्थव्यवस्था थी अब दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है. यूपी के युवा और नागरिकों के सामने पहचान का संकट नहीं रहा. देश में कहीं भी यूपी के लोग जाते हैं तो उनको शक नहीं सम्मान की नजरों से देखा जाता है. 2017 से पहले का वह दौर भी हमने देखा है जब यहां का युवा दूसरी जगह जाता था, तो धर्मशाला तो दूर पैसे देकर होटल में भी कमरा नहीं मिलता था. नौकरी और रोजगार से निकाल दिया जाता था. उस वक्त चाचा और भतीजे में होड़ मची थी कि सबसे ज्यादा वसूली कौन करेगा? पहले हर नियुक्ति में न्यायालय का हस्तक्षेप होता था इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब बढ़ गई है. आज हुई इस नियुक्ति में आरक्षण नियमों का पालन हुआ. पहले हर नियुक्ति में न्यायालय का हस्तक्षेप होता था. आज प्रदेश में बेरोजगारी न्यूनतम स्तर पर है. हमने सुरक्षा का संकल्प लिया था, जो कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. लोगों के मन में अन्याय होने का भय पैदा कर रहे हैं. Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed