IIT कानपुर के छात्र का कमाल बनाया स्पेशल हाथ एक चार्ज में दिनभर करेगा काम

IIT कानपुर के पूर्व छात्र निशांत अग्रवाल ने यह प्रोस्थेटिक हाथ तैयार किया है, जिसकी देशभर में बड़ी मांग है. निशांत ने 2015 से 2018 तक आईआईटी कानपुर में पढ़ाई की.

IIT कानपुर के छात्र का कमाल बनाया स्पेशल हाथ एक चार्ज में दिनभर करेगा काम
कानपुर: अक्सर हमें देखने को मिलता है कि लोग किसी हादसे में या किसी अन्य कारणवश अपने हाथ गवां देते हैं, जिसके बाद उनका जीवन निराशा से भर जाता है. बिना हाथों के कोई भी काम करना असंभव सा प्रतीत होता है. लेकिन अब ऐसे लोगों को हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र ने एक ऐसा प्रोस्थेटिक हाथ तैयार किया है जो बिल्कुल प्राकृतिक हाथ की तरह काम करता है. इसे लगवाने के बाद आप सामान्य रूप से सारे काम कर सकते हैं और यह देखने में भी नेचुरल हाथ जैसा लगता है. आइए जानें, इसकी कीमत और यह कैसे काम करता है. आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र निशांत अग्रवाल ने यह प्रोस्थेटिक हाथ तैयार किया है, जिसकी देशभर में बड़ी मांग है. निशांत ने 2015 से 2018 तक आईआईटी कानपुर में पढ़ाई की. इस दौरान उन्होंने देखा कि जिन लोगों के हाथ कट जाते हैं, उनके लिए जीवन बेहद कठिन हो जाता है. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने यह प्रोस्थेटिक हाथ तैयार किया. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने की मदद इस प्रोस्थेटिक हाथ को तैयार करने में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने भी मदद की है. निशांत ने अपनी कंपनी “लाइफ एंड लिंब” को आईआईटी कानपुर में इनक्यूबेट किया है, जिसके तहत आईआईटी कानपुर द्वारा तकनीकी सहायता और विशेषज्ञता प्रदान की गई. इसके बाद यह हाथ बनकर तैयार हुआ, जो बिल्कुल सामान्य हाथ की तरह काम करता है. चार्ज होकर काम करता है यह हाथ जिस प्रकार हम अपने स्मार्टफोन या स्मार्ट डिवाइस को चार्ज करके इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार यह हाथ भी चार्ज होकर काम करता है. अगर इसे रात में चार्जिंग में लगा दिया जाए तो यह अगले दिन पूरे दिन आपके सारे काम करेगा और आप एक सामान्य इंसान की तरह सभी गतिविधियाँ कर सकते हैं. कीमत और मांग निशांत ने बताया कि इन हाथों की कीमत ₹65,000 से शुरू होती है और ₹5,00,000 तक जाती है. देश भर में बड़ी संख्या में लोग इन हाथों के लिए ऑर्डर कर रहे हैं और इसके साथ ही विदेशों से भी बड़े ऑर्डर आ रहे हैं. Tags: Iit kanpur, Local18FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed