नॉनवेज लवर्स के लिए बेस्ट है ये सूप पहली सिप में मिलेगा फ्लेवर्स का स्वाद

रामपुर का असलम टिक्का, चिकन सूप के लिए प्रसिद्ध है. यहां का चिकन सूप, मुगल काल की पारंपरिक रेसिपी और विशेष मसालों के साथ तैयार किया जाता है, जो इसे अनूठा और स्वादिष्ट बनाता है. ये सूप स्थानीय और पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है और इसकी ताजगी और स्वाद इसे एक खास अनुभव बनाते हैं.

नॉनवेज लवर्स के लिए बेस्ट है ये सूप पहली सिप में मिलेगा फ्लेवर्स का स्वाद
हाइलाइट्स सुल्तानपुर में डकैत मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में सियासत शुरू मारे गए डकैत मंगेश यादव के घर पहुंचा सपा का डेलीगेशन, दी सांत्वना जौनपुर. सुल्तानपुर में भरत जी सोनी ज्वैलर्स के यहां 28 अगस्त को डेढ़ करोड़ की डकैती के मामले में एक आरोपी मंगेश यादव को पुलिस और यूपी एसटीएफ की जॉइंट टीम ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. एनकाउंटर के बाद ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि जाति देखकर जान ली गई. इसके बाद शुक्रवार को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में सपा का डेलीगेशन मंगेश यादव के घर जौनपुर पहुंचा और उन्हें सांत्वना दी. नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने मंगेश यादव के परिवार से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मंगेश यादवव का एनकाउंटर नहीं पुलिस ने उसकी हत्या की है.  इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया है. आज परिवार से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच हो. उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से न्यायिक जांच की मांग की गई है. बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया उधर समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन के मंगेश यादव के घर पर जाने पर बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुख़्तार अंसारी की कब्र पर चादरपोशी के बाद एक और अपराधी के घर समाजवादी पार्टी मातमपोशी करने गई थी. समाजवादी पार्टी हमेशा से है अपराधियों को संरक्षण देती रही हैं. लेकिन योगी सरकार में अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. कैसा था मंगेश यादव का आपराधिक रिकॉर्ड  सुल्तानपुर में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती डालने के बाद मंगेश यादव के सिर पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था. लेकिन मंगेश ने अपने आपराधिक जीवन का सफर छोटी-मोटी चोरियों से शुरू की थी. उसका खिलाफ चोरी का पहला मुकदमा 2021 में जौनपुर के करौंदीकला थाने में दर्ज हुई थी. इसके बाद उसने डकैती तक का सफर बहुत तेजी से तय किया. 2023 में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगा. उसके खिलाफ जौनपुर और सुल्तानपुर में कई संगीन मुकदमे दर्ज थे. उसने 2024  में एक बाइक की चोरी की और उसी से डकैती की वारदात को अंजाम दिया. यही डकैती मंगेश यादव के अंत की वजह बनी Tags: Jaunpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed