अब घर बैठे बन सकते हैं IAS यह आश्रम UPSC की तैयारी करने वालों को फ्री
अब घर बैठे बन सकते हैं IAS यह आश्रम UPSC की तैयारी करने वालों को फ्री
UPSC Online Free Coaching: देश के बहुत सारे युवा UPSC की तैयारी कर IAS बनने का सपना देखते हैं. इनमें से कई युवा ऐसे होते हैं जो कोचिंग की महंगी फीस और बाहर रहने के भारी खर्च के चलते तैयारी नहीं कर पाते हैं. ऐसे युवाओं को पावन चिंतन धरा आश्रम की तरफ से ऑनलाइन तरीके से UPSC की तैयारी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
विशाल भटनागर/मेरठ: मंहगाई से तो वैसे भी लोग परेशान हैं लेकिन, शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ी बेतहाशा महंगाई ने लोगों की हालत और खराब कर दी है. कोचिंगों की महंगी फीस और बाहर रहने का खर्च सभी के लिए संभाल पाना संभव नहीं है. लोगों का कहना है कि महंगाई सामान्य परिवार से आने वालों को पढ़ाई से दूर करती जा रही है. बहुत सारे युवा यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस, पीसीएस बनने का सपना पालते हैं लेकिन, पैसों की तंगी उनके सपनों को तोड़ देती है. हालांकि, अब गरीब परिवार से आने वाले भी यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बन सकेंगे.
दरअसल, पावन चिंतन धरा आश्रम की तरफ से ऐसे सभी युवाओं के लिए ऑनलाइन तरीके से यूपीएससी की तैयारी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यह पूरी व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी. लोकल-18 से बात करते हुए पावन चिंतन धरा आश्रम से संबंधित पदाधिकारी डा. कविता अस्थाना ने बताया कि आश्रम का यही उद्देश्य है कि योग्य युवाओं के सपने साकार हों. वह देश की सेवा में अपनी भूमिका निभा सकें. इसी उद्देश्य के साथ पावन चिंतन धरा आश्रम ने यूपीएससी की तैयारी के लिए बैच की शुरुआत कर दी है.
इस सुविधा का लाभ पाने के लिए युवा ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. उन्होंने बताया अभी जो यूपीएससी प्री का परीक्षा परिणाम जारी हुआ था उसमें भी आश्रम से जुड़े एक युवा ने प्री परीक्षा पास की है.
इस तरह होता है चयन
डॉ कविता अस्थाना के अनुसार जो भी युवा यूपीएससी बैच में पढ़ना चाहते हैं वो सभी www.pawansinhaguruji.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद आश्रम की तरफ से ऐसे सभी युवाओं की परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा में जो भी पास होंगे उन्हीं को ऑनलाइन यूपीएससी से संबंधित तैयारी कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य यही है कि जो योग्य युवा है उन सभी को मौका मिल सके.
गाजियाबाद में स्थापित है आश्रम
बताते चलें कि गाजियाबाद में संचालित पावन चिंतन धरा आश्रम से डा. कविता अस्थाना चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंची थीं. यहां वह तिलक पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल में 9 अगस्त को आश्रम और विश्वविद्यालय के सहयोग से होने वाले नाटकीय मंचन कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए पहुंची थी. उसी समय उन्होंने यूपीएससी से संबंधित जानकारी भी युवाओं को दी.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 19:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed