इस कंपनी गार्डन में प्रतिदिन पहुंचते हैं 5000 लोग जानें पार्क की खासियत

Etawah Company Garden: यूपी के इटावा में एक पार्क 400 साल पुराना है. इस पार्क को कंपनी बाग के नाम से जाना जाता है. यहां सुबह-शाम लगभग 5000 लोग घूमने आते हैं. इस पार्क का नाम 2012 में समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया के नाम रख दिया गया.

इस कंपनी गार्डन में प्रतिदिन पहुंचते हैं 5000 लोग जानें पार्क की खासियत
रजत कुमार/इटावाः यूपी के इटावा में करीब 400 सालों से एक पार्क लोगों की सेहत सुधारने में जुटा हुआ है. इस पार्क को आम बोलचाल की भाषा में कंपनी बाग के नाम से पुकारा जाता है, लेकिन आधिकारिक रूप से इस पार्क का नाम समाजवादी नेता डॉ.राम मनोहर लोहिया के नाम पर है. 5000 की संख्या में भ्रम करते हैं लोग यह पार्क उत्तर प्रदेश के इटावा मुख्यालय पर स्थित है, जो करीब 400 सालों से लोगों की सेहत सुधारने का काम बखूबी करने में जुटा हुआ है. इस पार्क में सुबह शाम प्रति दिन करीब 5 हजार की सख्या में लोग भ्रमण करने आते हैं, जो तरह तरह के व्यायाम और योग के माध्यम से अपनी सेहत को दुरस्त करने का काम करते हैं. कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था पार्क इस पार्क को आजादी पूर्व कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 2012 में इस बाग का नाम बदल कर समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया ने नाम करके इस पार्क को सुंदर बना दिया गया है. इस पार्क में सैकड़ों की सख्या में ऐसे-ऐसे पेड़ लगे हुए हैं, जो ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. जिनके जरिए लोगों को ताजी और शुद्ध हवा मिलती रहती है. आजादी से पूर्व स्थापित इस कंपनी बाग के बारे में यह बात भी कही जाती है कि साल 1974 तक यह बाग कृषि विभाग के अधीन रहा है. 1974 में इस कंपनी बाग को उद्यान विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया, जिसके बाद अब इसका रख रखाव उद्यान विभाग के अधिकारियों के स्तर पर किया जा रहा है. प्रतिदिन व्यायाम करने वाले नरेंद्र ने बताया वहीं, सरकारी सेवा से मुक्त हो चुके नरेंद्र सिंह चौहान प्रतिदिन इस पार्क में भ्रमण करने के लिए आते हैं. वह अपने साथियों के साथ करीब 2 घंटे से अधिक योग व्यायाम और भ्रमण करके विभिन्न मुद्दों पर वार्ता कर प्रसन्नचित रहते हैं. उनके साथ उनके तमाम सेवानिवृत्ति साथी भी उनकी तरह ही व्यायाम करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी बाग में आकर उन्हें खास आनंद की अनुभूति होती है. महिलाएं भी करने पहुंचती हैं व्यायाम वहीं, इटावा की रहने वाली अनुपमा बताती हैं कि वह अपने परिवार और आस-पड़ोस की तमाम महिला सदस्यों के साथ कंपनी बाग में सुबह भ्रमण करने के लिए पहुंचती हैं. जहा पर योग और व्यायाम करती हैं, जिससे दिन में उनको एक दम ताजगी जैसा माहौल मिलता रहता है. यह सब उस कंपनी बाग के माध्यम से संभव हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह कंपनी बाग 400 सालों से लोगों की सेहत को सुधार रहा है. Tags: Company Bagh, Etawah news, Local18FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed