आम्रपाली के फंसे प्रोजेक्ट का जल्द शुरू होगा कार्य जा
आम्रपाली के फंसे प्रोजेक्ट का जल्द शुरू होगा कार्य जा
Amrapalis Stuck Projects: ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के फंसे प्रोजेक्ट को होली से पहले तैयार करने की योजना है. यहां कुल 10 हजार लोग अपने सपने के आशियाने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. प्राधिकरण की विशेष कार्य अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कार्य किया जा रहा है.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में होली से पहले आम्रपाली के रुके हुए प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा. यहां लगभग 10 हजार लोग अपने सपने के आशियाने में होली का त्यौहार मना पाएंगे. इसको लेकर कंपनी ने 2025 तक परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
जल्द होगा 5 परियोजनाओं का कार्य
बता दें आम्रपाली की ग्रेटर नोएडा में फंसी हुई पांच परियोजनाओं पर नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन जल्द काम शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर नई आवासीय परियोजनाओं की अंतिम डिजाइन और बिल्डिंग का प्लान तैयार कर लिया गया है. अब अनुमति मिलते ही ग्रेटर नोएडा प्राधीकरण के पास इसे भेजा जाएगा.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनबीसीसी ग्रेटर नोएडा ने टेक जोन-4 सेंचुरियन पार्क, गोल्फ होम्स, लेजर पार्क, लेजर वैली और ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माण की तैयारी शुरू कर चुका है.
75 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आम्रपाली की 5 मौजूदा आवासीय परियोजनाओं में 75 एकड़ की जमीन पर विकास की अनुमति मिल गई है. इसके लिए नए फ्लोर एरिया की अनुमति के लिए प्राधिकरण को 600 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा.
10 हजार फ्लैटों का होगा निर्माण
इस योजना के तहत करीब 10 हजार फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा. क्योंकि इन परियोजनाओं में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में काम चल रहा है. कई साल से अपना आशियाना पाने की चाहत रखने वाले लोगों को इससे राहत मिलेगी.
प्राधिकरण की अधिकारी ने बताया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की विशेष कार्य अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि बकाया भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश तय किए गए हैं. एनबीसीसी ने अपने दूसरे एफएआर के लिए प्राधिकरण में कुछ धनराशि जमा कराई है. इसके बाद यहां से डिजाइन और बिल्डिंग प्लान तैयार कर प्लानिंग की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इसकी सूचना दी जाएगी.
Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Development Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed