पैर हमारे शरीर का दूसरा दिल अगर ये नहीं चलते तो! चेन्नई के टॉप डॉक्टर ने
विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर चेन्नई के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजाराम आनंदरमन, गंगाराम दिल्ली के डॉ. मोहसिन वली, डॉ. रजनीश कपूर समेत कई कार्डियोलॉजिस्ट ने युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक पर पैदल चलने और खुश रहने की सलाह दी है. ये सभी डॉक्टर हील फाउंडेशन की इंडियाज टॉप 75 इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट कॉफी टेबल बुक की लांच के मौके पर दिल्ली में इकठ्ठा हुए थे.