21 साल के लड़के पर दिल्ली पुलिस ने ठोका मकोका ऐसा कौन सा कर दिया है कांड

दिल्ली में हाल में हुई ताबड़तोड़ धमकी की वारदातों और सरेआम फायरिंग की घटनाओं में हिमाशु भाऊ गैंग का नाम सामने आया है. वहीं, दिल्ली पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में हिमांशु भाऊ के एक गुर्गे को रोहणी में मुठभेड़ में मार गिराया था. यह बिश्नोई गैंग की तर्ज पर न केवल भारत बल्कि विदेशों तक अपने पैर पसार चुका है.

21 साल के लड़के पर दिल्ली पुलिस ने ठोका मकोका ऐसा कौन सा कर दिया है कांड
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का देश के गैंगस्टरों के खिलाफ कार्यवाही जारी है. अमेरिका (USA) में मौजूद 21 साल के गैंगस्टर हिमाशु भाऊ ओर उसके गिरोह पर मकोका लगा दिया है. इसे लॉरेश विश्नोई गैंग का विरोधी माना जाता है, जो तिहाड़ में बंद नीरज बवानिया गैंग का सबसे बड़ा समर्थक माना जाता है. दिल्ली में हाल में हुई ताबड़तोड़ धमकी की वारदातों और सरेआम फायरिंग की घटनाओं में हिमाशु भाऊ गैंग का नाम सामने आया है. वहीं, दिल्ली पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में हिमांशु भाऊ के एक गुर्गे को रोहणी में मुठभेड़ में मार गिराया था. यह बिश्नोई गैंग की तर्ज पर न केवल भारत बल्कि विदेशों तक अपने पैर पसार चुका है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी (DCP) अमित गोयल और एसीपी (ACP) उमेश भरतवाल की टीम ने शुक्रवार को जानकारी दी की, कुख्यात गैंगस्टर हिमाशु भाऊ, जो फिलहाल USA में मौजूद है, के गैंग के खिलाफ मकोका लगाई गई है. उन्होंने आगे बताया कि हिमांशु भाऊ समेत दर्जन भर शूटर्स, गैंग के गुर्गे और उनके सहयोगियों पर मकोका के तहत कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच हिमांशु भाऊ और इसके बाकी सहयोगियों की चल अचल संपत्ति भी अटैच करने की तैयारी चल रही है. पुलिस इसको लेकर लागातार छापेमारी कर रही है. इनके गैंग में मौजूद गुर्गों के खिलाफ दिल्ली के तिलक नगर के फ्यूजन कार शो रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग, बिंदापुर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर 40 गोलियां दागने और दिल्ली मे बिजनेसमैन से फिरौती के लिए कॉल करने सहित दर्जनों आरोप हैं. पुलिस ने बताया कि जल्द ही इनके गैंग से जुड़े कई शुटर्स और गुर्गों की गिरफ्तारी हो सकती है. हिमांशु भाऊ के गैंग के जिन गैंगस्टरों के खिलाफ मकोका लगाई गई, उनके नाम इस प्रकार हैं- हिमांशु भाऊ, साहिल, नीरज फरीद पुरिया, बॉबी कात्यान, राहुल उल्ली, मोहित केतन और करीब दर्जन भर गैंग के शूटर्स और गुर्गे शामिल हैं. इसके गैंग के ज्यादातर मेंबर हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. हिमांशु भाउ का गैंग और उसके सपोर्टर- हिमांशु भाऊ और साहिल गैंग, दोनों अमेरिका (USA) में मौजूद हैं, नीरज बवानिया गैंग, टिल्लू ताजपुरिया गैंग, कौशल चौधरी गैंग, बंबीहा गिरोह, और योगेश कादयान गैंग हैं. योगेश कादयान की उम्र मात्र 19 साल है, लेकिन आधुनिक हथियारों के चलाने में माहिर है. वह पिछले कुछ सालों से अमेरिका में हिमांशु के साथ रह कर गैंग को चला रहा है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई के दौरान बताया कि साहिल अमेरिका में करीब 35 फोन इस्तेमाल कर रहा है. इन फोन के जरिये भारत में अपने ऑपरेशन को अंजाम देता है. वह फोन पर गुर्गों को अगल अलग टॉस्क देता है और उनको हवाला के जरिये पैसा और हथियार मुहैया कराता है. Tags: Delhi Gangster, Delhi police, Lawrence BishnoiFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 19:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed