गुजरात दंगा: एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची गुजरात एटीएस फंड दुरुपयोग मामले में होगी पूछताछ

Gujarat Riots 2002: गुजरात दंगा मामले में एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ से पूछताछ होगी और इसके लिए गुजरात एटीएस की टीम मुम्बई में तीस्ता सितलवाड़ के घर पहुंची है. फंड के दुरुपयोग के मामले में तीस्ता से बात की जाएगी. बताया जा रहा है कि तीस्ता सितलवाड़ को अहमदाबाद भी लाया जा सकता है.

गुजरात दंगा: एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची गुजरात एटीएस फंड दुरुपयोग मामले में होगी पूछताछ
विवेक मुंबई: गुजरात दंगा 2002 (Gujarat Riots 2002) से जुड़े मामले गुजरात एटीएस की टीम मुम्बई में तीस्ता सितलवाड़ के घर पहुंची है. फंड के दुरुपयोग के मामले में तीस्ता से पूछताछ होगी. बताया जा रहा है कि तीस्ता सितलवाड़ को अहमदाबाद भी लाया जा सकता है. फिलहाल गुजरात ATS की टीम मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में कागजी कार्यवाही कर रही है. जिसके बाद गुजरात और मुंबई पुलिस किसी भी वक्त उन्हें हिरासत में ले सकती है. बता दें कि 2002 के गुजरात दंगों पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी को इस मामले में विशेष जांच दल द्वारा मिली क्लीन चिट के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका को खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों में तीस्ता सीतलवाड़ की भूमिका पर और जांच की जरूरत बताई थी. अदालत ने कहा कि, जो लोग कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ATS, Gujarat RiotsFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 17:21 IST