चीन से ठन गई थी जहां अब वहां शान से तिरंगा लहरा रहे भारतीय सैनिक लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार | Exclusive
LAC India Vs China: गलवान संघर्ष के बाद पहली बार देपसांग और डेमचोक में भारतीय और चीनी सैनिकों की नियमित पेट्रोलिंग शुरू हो गई है. 21 अक्टूबर 2024 के ब्रेकथ्रू के बाद नया मैकेनिज्म लागू हुआ, जिससे टकराव का खतरा खत्म हुआ. इससे LAC पर स्थिरता की उम्मीद बढ़ी है.