गांव की झोपड़ी में घुसा मगरमच्छचीखने चिल्लाने लगे ग्रामीण देखें Video
गांव की झोपड़ी में घुसा मगरमच्छचीखने चिल्लाने लगे ग्रामीण देखें Video
Crocodile in Village: यूपी के लखीमपुर खीरी में शारदा नदी में आई बाढ़ से मगरमच्छ गांवों में भी पहुंच गए हैं. यहां एक गांव की झोपड़ी में पहुंचे मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की आवाज सुनकर मगरमच्छ पास के ही तालाब में घुस गया.
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक गांव में झोपड़ी में मगरमच्छ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण इस विशाल मगरमच्छ को देखकर डरे हुए हैं. इस बीच किसी ग्रामीण ने मगरमच्छ का झोपड़ी में ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने तुंरत मामले की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी.
झोपड़ी में घुसा मगरमच्छ
पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम पंचायत करसौर के मजरा हजूर पुरवा गांव का है. जहां गांव निवासी शारदा प्रसाद की झोपड़ी में मगरमच्छ आराम करता हुआ दिखाई दिया. शारदा प्रसाद ने बताया कि हाल ही में शारदा नदी में बाढ़ आई थी, जिस कारण मगरमच्छ गांव स्थित तालाब में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि कई बार मगरमच्छ ने कुत्ते को अपना शिकार बना चुका है.जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
उन्होंने बताया कि मगरमच्छ देखे जाने के बाद लोग एकत्र हो गए और शोर मचाना शुरू कर दिए, जिससे अचानक मगरमच्छ तालाब में चला गया. शारदा प्रसाद ने बताया कि उनके घर पर जानवर भी बंधें रहते हैं, जिस कारण उनके जानवरों को भी मगरमच्छ से ज्यादा खतरा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को तुरंत सूचना दी.
तीन मीटर लंबा था मगरमच्छ
बता दें कि शारदा प्रसाद के मकान के बाहर झोपड़ी बनी हुई है. उसी में वह अपनी भैंस समेत अन्य जानवर बांधते हैं. वह जानवरों की रखवाली के लिए झोपड़ी में ही सोते हैं. बीती रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर टॉर्च और लाठी लेकर झोपड़ी में सोने गए थे. जहां टार्च जलाने पर झोपड़ी के एक कोने में उन्हें मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ करीब तीन मीटर लंबा था. वह झोपड़ी में ही लंबी-लंबी सांसे ले रहा था.
गोबर की गंध पाकर झोपड़ी में पहुंचा
कहा जाता है कि मगरमच्छ गाय-भैंस का गोबर खाता है और इसी का गंध पाकर वह झोपड़ी में पहुंच गया. झोपड़ी में भैंसें बंधी हुई थी. साथ ही गोबर भी पड़ा हुआ था. इसीलिए गोबर की गंध पाकर झोपड़ी में पहुंच था. हालांकि मगरमच्छ से किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ.
Tags: Crocodile Rescue, Lakhimpur Kheri News, Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 09:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed