Vande Bharat: क्‍या वंदे भारत चुनावी राज्‍य हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को देगी हवा की रफ्तार

New Delhi-Una Vande Bharat Train: चुनावी राज्‍य हिमाचल प्रदेश में अक्‍टूबर में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. इससे ऊना से दिल्‍ली तक की यात्रा काफी सुगम हो गई. इसके अलावा ऊना में आईआईटी और हरोली में ड्रग पार्क खोलने का भी ऐलान किया जा चुका है.

Vande Bharat: क्‍या वंदे भारत चुनावी राज्‍य हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को देगी हवा की रफ्तार
हाइलाइट्सनई दिल्‍ली-ऊना वंदे भारत शुरू होने से लोगों को मिली सहूलियत वंदे भारत को लेकर हिमाचल के लोगों में खासा उत्‍साह दिल्‍ली से ऊना की यात्रा में 2 से 4 घंटे तक की कमी सृष्टि चौधरी ऊना (हिमाचल प्रदेश). चुनावी राज्‍य हिमाचल प्रदेश भी उन विशिष्‍ट प्रदेशों में शामिल जहां सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत का परिचालन हो रहा है. अक्‍टूबर महीने में देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन नई दिल्‍ली से ऊना के बीच चली थी. इस ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्‍साह देखा जा रहा है. ऊन से नई दिल्‍ली आने के लिए वंदे भारत ट्रेन पर सवार हुआ एक यात्री अपनी सात साल की बेटी से कह रहा था कि देखो कैसे हवा की रफ्तार से यह ट्रेन चलेगी. बड़ा सवाल भी यही है कि हिमाचल के अंब अंदौरा से नई दिल्‍ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बीजेपी को इस बार के विधानसभा चुनाव में हवा की रफ्तार दे सकेगी? मोदी सरकार ने वंदे भारत ट्रेन के अलावा हरोली में बल्‍क ड्रग पार्क और ऊना में ही IIT खोलने का भी ऐलान किया है. ऊना-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हुए तकरीबन 1 महीने का वक्‍त हो चुका है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के स्‍थानीय लोगों में अब जाकर इसके प्रति उत्‍साह देखा जा रहा है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन इस रूट पर पहले से चल रही 3 दशक पुरानी शताब्‍दी एक्‍सप्रेस ट्रेन को रिप्‍लेस करेगी. वंदे भारत सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यह ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. आवारा पशुओं खासकर नीलगाय के पटरियों पर आने की घटनाओं को देखते हुए फिलहाल इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रखने का फैसला किया गया है. हिमाचल के कांगड़ा में PM मोदी ने भरी हुंकार, कहा- HP में केवल BJP ही दे सकती है स्थिर सरकार क्‍या कहते हैं यात्री? ज्‍वालामुखी से नई दिल्‍ली जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में सवार हुए 62 वर्षीय अरुण धीमान कहते हैं कि हमलोग अक्‍सर यहां से दिल्‍ली की यात्रा करते हैं. इस बार हमने वंदे भारत से यात्रा करने की योजना बनाई थी. उन्‍होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की सीटें काफी आरामदायक हैं और ट्रेन भी काफी साफ-सुथरी और स्पेशियस है. पत्‍नी के साथ दिल्‍ली जाने वाले अरुण ने बताया कि अन्‍य के मुकाबले इस ट्रेन में शोरगुल भी कम है. वंदे भारत ट्रेन अत्‍याधुनिक तकनीक से बना है. इसके गेट ऑटोमेटिकली बंद होते हैं और खुलते हैं. स्‍थानीय लोग बताते हैं कि वंदे भारत के चलने से हिमाचल-पंजाब को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक भी कम हुई है. ज्‍यादा लोग अब इस ट्रेन से सफर करने लगे हैं. जसविंदर सिंह बताते हैं कि नांगल और आनंदपुर साहिब के बीच गाड़ियां काफी देर तक जाम में फंसी रहती थीं. बता दें कि यह ट्रेन चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब में भी रुकती हैं. यहां बड़ी तादाद में लोग आते-जाते हैं. वंदे भारत ट्रेन अन्‍य के मुकाबले काफी सुविधायुक्‍त है. (न्‍यूज 18) 2 से 5 घंटे तक कम समय अंब अंदौरा से नई दिल्‍ली तक की दूरी तकरीबन 450 किलोमीटर है. वंदे भारत सेमी हाई स्‍पीट ट्रेन से यह दूरी महज 5.2 घंटे में तय कर ली जाती है. वहीं, हिमाचल एक्‍सप्रेस से ऊना पहुंचने में 8 से 9 घंटे तक का वक्‍त लगता है, जबकि जनशताब्‍दी इसके लिए तकरीबन 7 घंटे का वक्‍त लेती है. ऐसे में यात्रियों का 2 से 5 घंटे तक का वक्‍त बच रहा है. वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से दिल्‍ली से ऊना की दूरी 2 से 4 घंटे तक कम हो गई है. (न्‍यूज 18) एक ही शिकायत- ज्‍यादा है किराया हिमाचल एक्‍सप्रेस और जनशताब्‍दी के मुकाबले वंदे भारत का किराया काफी ज्‍यादा है. वंदे भारत का ऊना से दिल्‍ली तक का किराया 1240 रुपये है. वहीं जनशताब्‍दी के एसी कोच का किराया 580 रुपये और सामान्‍य कोच का किराया 200 रुपये है. इसके बावजूद वंदे भारत के परिचालन से चिंतपूर्णी माता, नैना देवी, ज्‍वालामुखी जैसे शक्तिपीठ की यात्रा काफी सुगम हो गई है. तीर्थयात्री बेहद कम समय में यहां पहुंच सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Assembly election 2022, Himachal pradesh news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 13:53 IST