खुशखबरी! बस्ती मेडिकल कॉलेज में इको टेस्ट की सुविधा शुरू मरीजों को मुफ्त मिलेगा इलाज
खुशखबरी! बस्ती मेडिकल कॉलेज में इको टेस्ट की सुविधा शुरू मरीजों को मुफ्त मिलेगा इलाज
Maharshi Vashishtha Autonomous State Medical College Basti: बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में इको जांच की सुविधा शुरू हो गई है. हालांकि इको टेस्ट हफ्ते में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को ही होगा.
रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. यूपी के बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में इको जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है. पहले हार्ट मरीजों को इको टेस्ट के लिए लखनऊ या फिर दिल्ली जाना पड़ता था. बस्ती मेडिकल कॉलेज में इको टेस्ट शुरू हो जाने से मरीजों को बड़ा फायदा होने वाला है. दरअसल मरीजों को इको के लिए गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा, तो उनका पैसा और टाइम भी बचेगा. वहीं, इको जांच की सुविधा का बस्ती के आसपास के आधा दर्जन जिलों को फायदा मिलेगा.
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि इको टेस्ट हफ्ते में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होगा. उसी दिन मेरी ओपीडी भी होती है. गम्भीर हार्ट मरीजों का ईसीजी के बाद इको किया जाएगा और उसी दिन उनको रिपोर्ट भी दे दी जाएगी. डॉ. पंकज ने आगे बताया कि पहले हम लोग मरीजों की गम्भीरता को देखते हुए उनको इको टेस्ट के लिए रेफर कर देते थे. अब मरीजों का उपचार करने में आसानी होगी. टाइम से मरीजों का इलाज भी हो सकेगा.
इको टेस्ट के फायदे
इको टेस्ट की जरूरत हार्ट के गम्भीर रोगियों को होती है. दिल में सूजन होना, सांस फूलने की समस्या, हार्ट में खून का थक्का जमना, महाधमनी की समस्या, हार्ट अटैक की स्थिति, जन्मजाति हार्ट रोग आदि का पता इको टेस्ट से चल जाता है. इससे मरीजों का समय से इलाज करके उनको स्वस्थ रखा जा सकता है.
निःशुल्क होगी जांच
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि हमारे यहां अभी दो दिन इको जांच की जा रही. डेली 10-12 मरीजों की जांच की जा रही है. बस्ती और आसपास के जनपद में इससे पहले किसी भी सरकारी अस्पताल में इको जांच की सुविधा नहीं थी. ये गरीब मरीजों के लिए और बस्ती जनपद के लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है. लोग यहां आकर कार्डियोलॉजिस्ट से परामर्श भी कर सकते हैं. जरूरत के हिसाब से जांच भी करवा सकते हैं. साथ ही बताया कि अभी इको की जांच की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है. एक रुपए के ओपीडी के पर्चे पर कोई भी मरीज चिकित्सक के परामर्श पर जांच करा सकता है. प्राइवेट लैब में इको जांच के लिए 3 से 5 हजार तक लिए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Basti news, UP government hospital, UP newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 09:53 IST