Dungarpur: राजकुमार हर्षवर्धन सिंह के पास विंटेज कारों का कलेक्शन लैंबॉर्गिनी से लेकर मर्सिडीज़ शामिल
Dungarpur: राजकुमार हर्षवर्धन सिंह के पास विंटेज कारों का कलेक्शन लैंबॉर्गिनी से लेकर मर्सिडीज़ शामिल
डूंगरपुर के पूर्व राजघराने के राजकुंवर हर्षवर्धन सिंह ने यहां के उदय विलास पैलेस में 38 विंटेज कारों का कलेक्शन कर रखा है जिसमें मर्सिडीज से लेकर वॉक्सवैगन तक शामिल हैं. इसके अलावा, उनके पास उस दौर की बीएमडब्ल्यू व राजदूत बॉबी सहित पांच विंटेज मोटरसाइकिल भी हैं
जुगल कलाल
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर के पूर्व राजघराने के बेटे हर्षवर्धन सिंह को विंटेज कारों का बहुत शौक है. उनके गराज (गैरेज) में एक से बढ़कर एक विंटेज कारें खड़ी हैं. हर्षवर्धन सिंह के पास कुल 38 विंटेज कारों का कलेक्शन है. गुजरे जमाने की इन विंटेज कारों का आकर्षण आज भी बरकरार है.
जब भी राजा-महाराजा के दौर की विंटेज कारों की रैली होती है तो यह कारें सड़कों पर इठलाती हुई निकलती हैं, जिसको लोग टकटकी लगाए देखते रहते हैं. राजकुंवर हर्षवर्धन सिंह ने यहां के उदय विलास पैलेस में 38 विंटेज कारों का कलेक्शन कर रखा है जिसमें मर्सिडीज़ से लेकर वॉक्सवैगन तक शामिल हैं. इसके अलावा, उनके पास उस दौर की बीएमडब्ल्यू व राजदूत बॉबी सहित पांच विंटेज मोटरसाइकिल भी हैं.
डूंगरपुर घूमने आने वाले टूरिस्ट महल और खूबसूरत पहाड़ियों के अलावा विंटेज कार म्यूजियम देखने भी जाते हैं. राजकुमार हर्षवर्धन सिंह ने उदय विलास पैलेस में विंटेज कारों का म्यूजियम बना रखा है. यहां कोई भी व्यक्ति 250 रुपये की टिकट लेकर इन विंटेज कारों के कलेक्शन को देख सकता है और उनके साथ फोटो क्लिक कर सकता है.
विदेशों से मंगवाये जाते हैं कारों के पार्ट्स
विंटेज कारों की देख-रेख के लिए म्यूजियम हमेशा एक कार मैकेनिक रहता है. विंटेज कारों के मैकेनिक हातिम अहमद ने बताया कि गैरेज में रखी सभी कारों को रोज़ाना चला कर टेस्ट किया जाता है. साथ ही समय-समय पर उनकी सर्विसिंग की जाती है. विंटेज कारों के कोई पार्ट अगर खराब हो जाये तो भारत में उनके पार्ट्स नहीं मिलने पर कई बार यह विदेशों से भी मंगवाये जाते हैं.
कलेक्शन में शामिल विंटेज कारें
– शेवरोले पिकअप, 1960
– लैंबॉर्गिनी, 1999
– स्टार्ट 220, 1938
– पैकार्ड क्लासिक, 1949
– जगुआर, 1990
– टोयोटा लैंड क्रूज़र, 1980
– वॉक्सवैगन, 1962
– जगुआर, 1962
– मर्सिडीज़, S320, 1998
– स्टैंडर्ड, 1982
– स्टाइल, 1959
– फोर्ड विलिस, 1960
बाइक कलेक्शन
– राजदूत बॉबी, 1970
– बीएमडब्लू, आर-45, 1978
– रॉयल 1962
– रॉयल इनफील्ड, 1965
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Cars, Dungarpur news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 13:45 IST