SGPC Election 2022: शिअद ने बीबी जागीर कौर को निकाला रोचक हुआ SGPC का चुनाव

शिरोमणि अकाली दल (बादल) से बीबी जागीर कौर के निष्कासन ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव को रोचक बना दिया है. बीबी जागीर कौर 1999 में और फिर 2004 और 2020 में सिखों के सर्वोच्च निर्वाचित निकाय की पहली महिला अध्यक्ष बनीं थी. शिअद (बी) महिला विंग की पूर्व नेता ने एसजीपीसी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उनकी घोषणा ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी थी, और उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए शिअद (बी) से निकाल दिया गया है. उन्होंने अनुशासन समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था.

SGPC Election 2022: शिअद ने बीबी जागीर कौर को निकाला रोचक हुआ SGPC का चुनाव
रिपोर्ट- एस. सिंह चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (बादल) से बीबी जागीर कौर के निष्कासन ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव को रोचक बना दिया है. बीबी जागीर कौर 1999 में सिखों के सर्वोच्च निर्वाचित निकाय की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं. वह 2004 और 2020 में भी इस पद पर रहीं. शिअद (बी) महिला विंग की पूर्व नेता ने एसजीपीसी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उनकी घोषणा ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी थी, और उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए शिअद (बी) से निकाल दिया गया है. उन्होंने अनुशासन समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. एसजीपीसी के सदन में 191 सदस्य आज होने वाले एसजीपीसी अध्यक्ष के चुनाव में शिअद (बी) ने इस पद के लिए मौजूदा अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान एसजीपीसी के सदन में 191 सदस्य हैं, जिनमें से 170 पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से निर्वाचित हैं. पंद्रह सदस्य देश भर से मनोनीत होते हैं, और शेष छह सदस्य पांच तख्त साहिबों के जत्थेदार और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के प्रमुख ग्रंथी हैं. सदन में तीस सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. पिछला एसजीपीसी हाउस 2011 में चुना गया था. हालांकि मतदान के अधिकार पर मुकदमेबाजी के कारण सदन 2016 तक निलंबित रहा था. 2011 में चुने गए सदस्यों ने केवल 2016 में अपना कार्यकाल शुरू किया, और 2022 तक अपने पांच साल पूरे किए. बीबी जागीर कौर लड़ेंगी एसजीपीसी अध्यक्ष का चुनाव, बोलीं- SAD से निलंबन गैर संवैधानिक एसजीपीसी अध्यक्ष का चुनाव सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 के अनुसार एसजीपीसी हाउस 15 सदस्यीय कार्यकारी समिति का चुनाव करता है जिसमें एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और एक महासचिव शामिल होता है. इसके लिए अमृतसर के ऐतिहासिक तेजा सिंह समुंदरी हॉल में एसजीपीसी की बैठक बुलाई गई है. एसजीपीसी के सदस्य हर साल नए पदाधिकारियों का चुनाव करने के लिए मतदान करते हैं. कार्यकारी समिति एसजीपीसी हाउस की ओर से सभी निर्णय लेती है. एसजीपीसी का कोई भी सदस्य जिसका नाम एसजीपीसी के दो अन्य सदस्यों द्वारा प्रस्तावित किया गया हो, वह अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकता है. एसजीपीसी के सदस्य नए अध्यक्ष को चुनने के लिए गुप्त मतदान करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amritsar, Election, Punjab, Shiromani Akali DalFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 13:05 IST