AIMIM के नेता के VIDEO से फिर सुलगा शिमला मस्जिद विवाद गुपचुप पहुंचे थे जमई

Shimla Sanjauli Masjid Case: डॉक्टर शोएब जमई लिखते हैं कि शिमला की संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी बिल्डिंग है. सब के ऊपर अवैध निर्माण हुआ है. शिमला नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था. लेकिन क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया.

AIMIM के नेता के VIDEO से फिर सुलगा शिमला मस्जिद विवाद गुपचुप पहुंचे थे जमई
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद का विवाद थम गया था, लेकिन आवैसी की पार्टी के नेता शोएब जमाई ने विवाद को फिर से हवा दे दी है. शिमला में गुपछुप तरीके से उन्होंने संजौली मस्जिद का दौरा किया और फिर उसकी वीडियो डाली और अब मामला फिर से तूल पकड़ रहा है. अब शोएब जमई पर केस दर्ज करने की मांग की गई है. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कार्रवाई करने की बात कही है. दरअसल, संजौली मस्जिद में केवल नजाम अदा करने की ही अनुमति प्रशानस की तरफ से दी गई है. लेकिन किसी भी बाहरी के यहां पर जाने से मनाही है. लेकिन शोएब ने मस्जिद के विवादित ढांचे का दौरा किया और एक वीडियो जारी की. वीडियो के जरिये उन्होंने मस्जिद के आसपास की बिल्डिंग पर सवाल किए और कहा कि इन भवनों की ऊंचाई भी मस्जिद के बराबर है, फिर इन पर क्यों ना बुलडोजर चलना चाहिए. इस वीडियो के बाद फिर से मामले में सियासत तेज हो गई और भाजपा के अलावा, हिंदू संगठनों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई के खिलाफ संजौली थाने में शिकायत देने के बाद देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक मदन ठाकुर ने कहा की बाहरी राज्यों से लोग आकर हिमाचल का माहौल बिगाड़ रहे हैं. मस्जिद में एक व्यक्ति आकर नमाज पढ़ता है और हिंदुओं की भावनाओं को भड़कानें के ब्यान दे रहा है, जो बर्दाश्त नहीं होगा. यह व्यक्ति शोएब जमाई है या सरकार का जंवाई है. मस्जिद कमेटी जानबूझकर अंजान बन रहीं हैं और जिला प्रशासन के नाक नीचे यह सब हो रहा है, जबकि मस्जिद के बाहर पुलिस का पहरा है तो फिर कैसे बाहरी राज्य के व्यक्ति को मस्जिद में जाने दिया है. गौरतलब है कि शोएब जमई ने मस्जिद के इमाम के साथ बातचीत का वीडियो डाला था. उधर, अब इमाम ने जमई पर भी भड़काने के आरोप लगा दिए हैं. ईमाम ने क्या कहा शोएब जमई के वायरल वीडियो पर संजौली मस्जिद कमेटी ने भी बयान जारी किया. संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि शोएब जमई माहौल खराब और वह राजनीति चमकाने आए थे,. मस्जिद कमेटी अपने स्टैंड पर कायम और अगर निर्माण अवैध पाया जाएगा तो ढहा दिया जाए. जिन भवनों को लेकर शोएब जमई कह रहे हैं, उन भवनों के नख्शे पास हैं. हिमाचल के भाईचारे को खराब करने और माहौल खराब करने बाहरी लोग आ रहे हैं.ओवैसी की पार्टी भाजपा की बी टीम है और माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. क्या बोले पूर्व सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शोएब जमई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस अवैध मस्जिद को पुलिस-प्रशासन ने सील किया है, उसमें जबरन घुसकर और वहां का वीडियो बनाकर नेता ने शिमला में कायम हो रही शांति को भंग करने की कोशिश की है. एआईएमआईएम नेता ने वीडियो बनाया है, जिसमें वह मस्जिद के सामने वाले भवन को उसकी उंचाई के आधार पर गिराने की बात कह रहे हैं, जबकि उन्हें यही मालूम नहीं कि वो भवन वैध तरीके से बना है जबकि मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से हुआ है. इस प्रकार का वीडियो बनाकर उन्होंने हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है. सुक्खू सरकार के मंत्री ने क्या कहा उधर, पूरे मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है.  मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल आकर शोएब यहां का राजनीतिक माहौल खराब कर रहे हैं. वीडियो बनाकर सनसनी फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. Tags: AIMIM Chief, Asaduddin owaisi, Gyanvapi Masjid Controversy, Himachal Pradesh News Today, Shimla News Today, Shimla policeFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed