पटना के महावीर आरोग्य संस्थान में अब वजन घटाइये चेहरों की झुर्रियां भी हटाइये
पटना के महावीर आरोग्य संस्थान में अब वजन घटाइये चेहरों की झुर्रियां भी हटाइये
Bihar Latest News:महावीर मन्दिर न्यास के पहले अस्पताल महावीर आरोग्य संस्थान में वजन घटाने की थेरेपी शुरू हो गयी. अब कोई भी व्यक्ति अपनी ऊंचाई, उम्र और वजन के हिसाब से यह जान सकता है कि उसके शरीर में कितना अधिक फैट अथवा चर्बी है. इसका इलाज भी करवा सकता है. इसके साथ ही चेहरे की झुर्रियां मिटाने की थेरेपी भी शुरू की गई है.