हिमाचल प्रदेश के ठियोग में एक और घोटाला विजिलेंस जांच के आदेश
हिमाचल प्रदेश के ठियोग में एक और घोटाला विजिलेंस जांच के आदेश
Himachal Water Scam: हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने मामले की पुष्टि है. बताया जा रहा है कि दो पंचायतों में सिंचाई योजना की पाइप ट्रायल के दौरान फट गई थी.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के ठियोग में पीने के पानी की आपूर्ति को लेकर हुए कथित घोटाले के बाद सिंचाई योजना में घोटाले पर सुक्खू सरकार घिर गई गई है. ठियोग की दो पंचायतों में सिंचाई योजना की पाइप ट्रायल के दौरान ही फट गई थी, इस मामले पर राज्य सरकार ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इसकी पुष्टी की है.
सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. पीने के पानी की आपूर्ति के मामले में 10 अधिकारियों को सस्पेंड कर विजिलेंस जांच की गई है. इस मामले में जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये पाइपें पूर्व सरकार के समय खरीदी गई थी और इस योजना का कार्य भी पूर्व की बीजेपी सरकार के समय ही हुआ था. कोरोना के समय ही योजना का काम हुआ है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होगी और किसी को बख्शा जाएगा. नरेश चौहान ने कहा कि पाइपों की गुणवत्ता के साथ-साथ अधिकारियों की भूमिका की जांच होगी.
गौतलब है कि जय राम सरकार के समय जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में करीब 2 हजार करोड़ की पाइपें खरीदी गई थीं. ठियोग की क्यार और कमाह पंचायत में सिंचाई योजनाओं की टेस्टिंग के दौरान पाइपें फट गई. इसका पता तब चला, जब जगह-जगह पानी बहना शुरू हुआ. मामला सामने आने के बाद जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने भी मौके का दौरा किया.
पेयजल सप्लाई का घोटाला अलग
ठियोग में ही गर्मियों के सीजन के दौरान पानी की सप्लाई को लेकर भी फर्जीवाड़ा हुआ है. इस दौरान 1 करोड़ 13 हजार रुपये की पैमेंट की गई. बाइक, होंडा सिटी, बोलेरो और ऑल्टो कार के जरिये पानी की सप्लाई की गई. जहां सड़क नहीं थी, वहां पर भी सप्लाई दिखाई गई है और इस मामले में एक्सईन जेई, एसडीओ सहित 10 अफसरों को सरकार ने सस्पेंड किया है.
Tags: Clean water, CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed