हाईकोर्ट का ममता को आदेश बंद करना होगा ये काम राज्‍यपाल की शिकायत पर एक्‍शन

पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल बोस ने सीएम ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार और पार्टी के नेता कुणाल घोष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट की तरफ से अंतरिम आदेश सामने आया है.

हाईकोर्ट का ममता को आदेश बंद करना होगा ये काम राज्‍यपाल की शिकायत पर एक्‍शन
हाइलाइट्स राज्‍यपाल ने सीएम ममता बनर्जी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतरिम आदेश मंगलवार को जारी किया. बंगाल सरकार और राज्‍यपाल के बीच संबंध इस वक्‍त बेहद खराब हैं. नई दिल्‍ली. पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल और राज्‍य की टीएमसी सरकार के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को मानहानि से जुड़े मामले में राज्‍यपाल को सी.वी. आनंद बोस राहत प्रदान की. हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तीन अन्य को 14 अगस्त तक राज्यपाल के खिलाफ कोई भी अपमानजनक या गलत बयान देने से रोक दिया. दरअसल, बोस ने सीएम ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार और पार्टी के नेता कुणाल घोष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने राजभवन की कथित घटनाओं के संबंध में उन्हें आगे कोई भी टिप्पणी करने से रोकने के लिए अंतरिम आदेश का भी अनुरोध किया था, जिसे स्‍वीकार कर लिया गया. दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर उत्पन्न विवाद पर बनर्जी ने कुछ टिप्पणियां की थीं, जिसपर राज्यपाल ने हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. यह भी पढ़ें:- ये ऑर्डर 12 मिनट में डिलीवर हो गया… कंपनी के इस मैसेज पर क्‍यों भड़क गया युवक? दी FIR कराने की धमकी बता दें कि बंगाल के उपराज्‍यपाल पर कोलकाता में पुलिस ने यौन उत्‍पीड़न का एक मामला भी दर्ज किया है. इस मामले को टीएमसी सरकार लगातार तूल देती नजर आ रही हैं. वहीं, राज्‍यपाल का आरोप है कि सरकार के इशारे पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्‍होंने इस मामले को राजनीति से प्रेरित करार दिया. ममता बनर्जी इस मामले में कई मौकों पर सी.वी. आनंद बोस पर निशाना साधते हुए कह चुकी है कि प्रदेश के राजभवन में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. Tags: CM Mamata Banerjee, Latest hindi news, West bengal newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 22:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed