इंद‍िरा राजीव गांधी पर अमित मालवीय ने ऐसा क्‍या कहा जो उबल पड़ी कांग्रेस

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को लेकर एक ऐसी टिप्‍पणी कर दी, जिसे लेकर कांग्रेस आग बबूला हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मालवीय को तुरंत बर्खास्‍त करने की मांग कर डाली.

इंद‍िरा राजीव गांधी पर अमित मालवीय ने ऐसा क्‍या कहा जो उबल पड़ी कांग्रेस
नई द‍िल्‍ली. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पूर्व प्रधानमंत्र‍ियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर कुछ ऐसी टिप्‍पणी कर दी, जिससे कांग्रेस आगबबूला हो गई. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बयान को असंवेदनशील बताते हुए भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख डाला और पीएम मोदी से मालवीय को बर्खास्‍त करने की मांग कर डाली. इनता ही नहीं, देश से माफी मांगने को कहा. दरअसल, मालवीय ने पिछले दिनों एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा था, ‘‘इससे पहले कि कांग्रेस यह दावा करे कि उनके अपने नेताओं की हत्या हुई है, तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनके (नेताओं) द्वारा लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण उनकी हत्या की गई. प्रधानमंत्री रहते हुए भी कई बार इंदिरा गांधी के काफिले पर पथराव हुआ. इंदिरा और राजीव दोनों के साथ बहुत दुखद घटनाएं हुई हैं, हम उसकी निंदा करते हैं लेकिन गांधी परिवार आज वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी के ल‍िए ऐसी ही कामना करता है.’ मालवीय के इस बयान पर कांग्रेस बरस पड़ी. जयराम रमेश ने जेपी नड्डा को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं बीजेपी आईटी प्रकोष्ठ प्रमुख अमित मालवीय की टिप्पणियों के संबंध में गहरी चिंता और निराशा के साथ लिख रहा हूं. पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं को लेकर की गई उनकी टिप्पणियां न केवल बेहद असंवेदनशील हैं, बल्कि संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए दुखद ऐतिहासिक घटनाओं को कमतर दिखाने का प्रयास भी है. ऐसी टिप्पणियां न केवल हमारे सम्मानित नेताओं की स्मृति का अनादर करती हैं बल्कि देश में राजनीतिक चर्चा के लिए एक निंदनीय मिसाल भी स्थापित करती हैं’’ जयराम रमेश ने पत्र में कहा, आपकी पार्टी हमारे इतिहास को फिर से लिखना और उसका अनादर करना जारी रखे हुए है, इसलिए आपको हमारे राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी दोनों के अपार योगदान की याद दिलाना महत्वपूर्ण है. यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा नेतृत्व अमित मालवीय की टिप्पणियों को खारिज करे. रमेश ने कहा, यदि भाजपा वास्तव में हमारे देश के इतिहास और उसके नेताओं का सम्मान करती है, तो मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मालवीय को तुरंत उनके पद से हटाया जाए और भारत के लोगों से बिना शर्त माफी मांगी जाए. Tags: BJP Congress, Jairam ramesh, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 21:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed