यही हैं वो गोलियां जिसने चीर दी भारत माता के 4 सपूतों की छाती

जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा में सोमवार देर रात जो कुछ हुआ उससे देश के लोगों में काफी गुस्‍सा है. देश के इन चार वीर जवानों ने पाकिस्‍तान प्रायोजित आतंकवाद को घाटी से जड़ से मिटाने के प्रयास में अपनी शाहदत दी.

यही हैं वो गोलियां जिसने चीर दी भारत माता के 4 सपूतों की छाती
हाइलाइट्स कश्‍मीर के डोडा में भारतीय सेना जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी आतंकियों की तरफ से सेना पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. कई घंटे जंगलों में पीछा करने के दौरान आतंकियों की गोली से जवान शहीद हो गए. नई दिल्‍ली. जम्मू-कश्मीर के डोडा से मंगलवार सुबह एक ऐसी खबर आई, जिसे सुनकर देश कर बच्‍चा-बच्‍चा गुस्‍से में आ गया. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारत माता के चार सपूत वीरगति को प्राप्‍त हो गए. जवानों के शव भी अब सामने आ गए हैं, जिन्‍हें देखकर जहां परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, देश के लोग भी भावुक नजर आए. सेना की तरफ से उन गोलियों की तस्‍वीरें शेयर की गई हैं, जिन्‍होंने भारत के इन चार सपूतों की छाती को छलनी किया. जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक इरादों को विफल करेंगे. मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और हमें सटीक जानकारी प्रदान करने का आह्वान करता हूं ताकि हम आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर सकें और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को बेअसर कर सकें.” यह भी पढ़ें:- क्‍या सच में ट्रंप की लगने वाली है लॉटरी? मस्‍क हर महीने चुनाव प्रचार के लिए देंगे $ 45 मिलियन, खुद किया खुलासा आज उधमपुर में पाकिस्तान द्वारा डोडा में किए गए कायराना हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस नेता सुमित मगोत्रा की अध्यक्षता में उधमपुर में बने सैनिक शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं, इस मौके पर कैंडल मार्च भी निकल गया. केंद्र सरकार से अपील की गई कि आतंकवाद व पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए. वही, आज हिंदू जागरण मंच उधमपुर की ओर से भी आज उधमपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य पाकिस्तान की निंदा करना और भारतीय सैनिकों की शहादत के प्रति सम्मान व्यक्त करना था. राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा के जंगल क्षेत्र में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने मौके से भागने का प्रयास किया. घने जंगलों में काफी देर तक पीछा करने के बाद रात करीब नौ बजे फिर गोलीबारी शुरू हुई. इस मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गया. Tags: Indian Army news, Jammu kashmir, LG Manoj Sinha, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 21:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed