क्‍या है JDU का मिशन 2024 जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह की क्‍या है प्‍लानिंग

Bihar News: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है. बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना है. एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं.

क्‍या है JDU का मिशन 2024 जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह की क्‍या है प्‍लानिंग
पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. प्रदेश में सत्‍तारूढ़ JDU ने इसके लिए योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं. जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने इसके लिए खास योजना तैयार की है. बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही साल 2024 की चर्चा भी जोरों से होने लगी है. जेडीयू के NDA से अलग होने के बाद से ही बस बात की चर्चा जोरों पर है कि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार कौन होगा? इसमें ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी चल रहा है. तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बिहार यात्रा को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गोलबंदी के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR पटना के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा इस पर बातचीत होगी. इस बाबत जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और इस पर चर्चा होगी. दूसरी तरफ, बिहार में जेडीयू के नेता सीएम नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मान रहे हैं. हालांकि, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह पीएम पद के लिए उम्मीदवार नहीं हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने फिर कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. यह मीडिया की दिमाग की उपज है, लेकिन ललन सिंह यह नहीं बता पाए कि उनकी ही पार्टी के नेताओं के साथ ही बिहार कैबिनेट के मंत्री क्यों नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का कैडिडेट बता रहे हैं? हाल ही में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि साल 2024 में बिहार का बेटा और बिहार का मुख्यमंत्री लाल किला पर तिंरगा झंडा फहराएगा. कार्तिकेय सिंह की जमानत याचिका खारिज, सुशील मोदी ने कहा- अविलंब हो गिरफ्तारी, नीतीश भी बोले क्‍या बोले ललन सिंह? जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है. बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना है. एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. यह मीडिया के दिमाग की उपज है और इसे एक एजेंडा के तहत चलाया जा रहा है. सीएम नीतीश पर बड़ी जिम्‍मेदारी जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों से विमर्श विचार किया जाएगा . इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. ललन सिंह ने कहा कि जदयू का स्टैंड साफ है कि नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे. प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है. सभी पार्टियों को एकजुट करने के मामले में तो अभी गर्भधारण नहीं हुआ है, ऐसे में पहले कैसे बता दिया जाए कि क्‍या होगा? जदयू कार्यालय में लगाए गए नए पोस्टर पर ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 से अभी तक जो भी वादा किया वह पूरा नहीं हुआ है. नीतीश कुमार ने बिहार में 17 वर्षों तक शासन किया. उन्‍होंने कोई जुमला नहीं चलाया, बल्कि जो वादा किया उसे पूरा किया है. सुशील मोदी पर तंज सुशील मोदी के आरोपों पर ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व बिहार के अगला सीएम के तौर पर सुशील मोदी के नाम की घोषणा क्यों नहीं करती.अभी तक सुशील मोदी वनवासी जीवन व्यतीत कर रहे हैं . वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्तिक सिंह के इस्तीफा प्रकरण पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish KumarFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 10:23 IST