देशभर में PFI नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन NIA व ED की ताबड़तोड़ छापेमारी 100 वर्कर्स अरेस्ट

केरल में PFI नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. बुधवार की आधी रात को NIA और ED की टीम ने पीएफआई नेताओं के घर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी.

देशभर में PFI नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन NIA व ED की ताबड़तोड़ छापेमारी 100 वर्कर्स अरेस्ट
तिरुवनंतपुरम: टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला है. केरल में एनआईए और ईडी की टीम ने पीएफआई के स्टेट से लेकर जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है. एनआईए और ईडी की रडार पर पीएफआई के चेयरमैन ओएमए सलाम भी हैं, जिनके घर पर आधी रात को छापेमारी की गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए और ईडी ने बुधवार की आधी रात को अचानक मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई अध्यक्ष ओएमए सलाम के घर पर छापेमारी की. छापेमारी अब भी जारी है और इस दौरान पीएफआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. चेयरमैन के घर के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा. यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर… ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kerala, NIA, PFIFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 07:22 IST