ISI और बब्बर खालसा की नापाक साजिश इंटेलिजेंस के हाथ लगे सुबूत ये था निशाना

ISI Babbar Khalsa: आईएसआई और बब्बर खालसा के बारे में खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी से साफ है कि वे खतरनाक इरादों के साथ सीमा पार से अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं.

ISI और बब्बर खालसा की नापाक साजिश इंटेलिजेंस के हाथ लगे सुबूत ये था निशाना
पाकिस्तान ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन की नापाक साजिश हुई बेनकाब न्यूज18 इंडिया के पास मौजूद ख़ुफ़िया एजेंसियों का एक महत्वपूर्ण इनपुट्स अमरनाथ यात्रा शुरू होने और अमरनाथ यात्रा के बीच मे लगातार पाकिस्तान ISI की नापाक साज़िश का इनपुट्स भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों के हाथ लग रहा था इतना ही नही पाकिस्तान ISI आखिर कैसे बब्बर खालसा आतंकी संगठन के जरिये पंजाब और दिल्ली में बीजेपी नेताओं और हिन्दू लीडर्स को टारगेट कर सकते है यह इनपुट्स भी भारत की खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे थे पाकिस्तान ISI पंजाब के गैंगस्टर, रेडिकल्स ग्रुप और आतंकी संगठनों के जरिये अमरनाथ यात्रा में बड़ी तबाही मचाने और श्रद्धालुओं को टारगेट करने के लिए पंजाब औऱ पंजाब बॉर्डर से लगने वाले जम्मू कश्मीर के इलाकों को निशाना बनाने की फिराक में थे इस ख़ुफ़िया अलर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है की कैसे कुछ संदिग्ध आतंकी अत्याधुनिक हथियारों के साथ 25 जून के आसपास गाँव कोट Bhatiyan Bordering जिला कठुआ of J&K PS Narot Jamirnal singh जिला पठानकोट मौजूद है आतंकी हमले कर सकते है यानी पठानकोट में संदिग्धों के घुसने को लेकर भी खूफिया एजेंसियों के पास इनपुट्स मौजूद थे हाल में पठानकोट में 7 संदिग्धों के दिखने के बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थी इसलिए समय समय पर आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा रहा है वही हाल में पंजाब के एक हिन्दू कथावाचक महाराज को भी उनके आश्रम में खालिस्तान के नाम से धमकी का खत मिला था जिस मामले में पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Tags: Indian army, Khalistani Terrorists, Pakistan armyFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 20:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed