पावन स्थलों पर मानवीय हस्‍तक्षेप से बाढ़ भूस्‍खलन आकाशीय बिजली जैसी आपदाएं 

हिमाचल आपदा स्‍टोरी : हिमाचल प्रदेश की वादियों में बसे देवी-देवता और ऋषि-मुनियों के पावन स्थल आज असंतुलन की मार झेल रहे हैं. बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप, अंधाधुंध विकास और देवनीति में राजनीति की घुसपैठ ने यहां की प्राकृतिक और आध्यात्मिक शांति दोनों को संकट में डाल दिया है.

पावन स्थलों पर मानवीय हस्‍तक्षेप से बाढ़ भूस्‍खलन आकाशीय बिजली जैसी आपदाएं