कौन है पाकिस्तानी महिला जिसके कारण CM हाउस में भगवंत मान ने 2 बार कराया पाठ
कौन है पाकिस्तानी महिला जिसके कारण CM हाउस में भगवंत मान ने 2 बार कराया पाठ
भगवंत मान ने पाकिस्तान की पत्रकार अरूसा आलम के पंजाब के सीएम हाउस में कई बार ठहरने की बात न्यूज18 के कार्यक्रम चौपाल के दौरान की. इस पाकिस्तानी महिला का कनेक्शन सीधे तौर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ है.
नई दिल्ली. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने न्यूज18 के प्रोग्राम चौपाल में पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम का भी जिक्र किया. अपनी बात को पूरा करते हुए भगवंत मान ने कहा कि जब वो पंजाब के सीएम बने तो उन्हें बताया गया कि सीएम हाउस के एक कमरे में पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम भी रहती थी. जिसके बाद भगवंत मान ने दो बार सीएम हाउस में पूजा-पाठ करवाई. उनका इशारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ था. आखिर अरूसा आलम कौन हैं और उनका अमरिंदर सिंह से क्या कनेक्शन है? चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं.
इस तरह की खबरें लंबे समय से आती रही हैं कि अरूसा आलम और कैप्टन अमरिंदर सिंह रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया है. इस मुद्दे पर पहले कई बार पंजाब की राजनीति भी गरमा चुकी है. दोनों कई बार एक साथ देखे जा चुके हैं. साल 2017 में जब कैप्टन ने पंजाब के सीएम के रूप में शपथ ली थी तब अरूसा आलम वहां वीवीआईपी गेस्ट के बीच बैठी थी. उनका अक्सर सीएम हाउस आना जाना लगा रहता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और परिवार से भी उनकी अच्छी दोस्ती बताई जाती है. खबरों की मानें तो अरुसा आलम अमरिंदर सिंह को प्यार से महाराजा साहब बुलाती हैं.
कैप्टन-अरूसा की कैसे हुई मुलाकात?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2004 मे कैप्टन अमरिंदर की पहली बार मुलाकात अरूसा आलम से हुई थी. तब कैप्टन पाकिस्तान दौरे पर थे. इसके बाद दूसरी बार दोनों साल 2006 में जालंधर में मिले. अरूसा जालंधर में पंजाब प्रेस क्लब के उद्घाटन समारोह में पत्रकारों के निमंत्रण पर पहुंची थी. यहां से दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. दावा किया जाता है कि कैप्टन ने कई बार अरूसा के भारत आने के लिए उनके वीजा के आवेदन पर विदेश मंत्रालय को सिफारिशी पत्र भेजा है. एनडीए और यूपीए दोनों ही सरकारों के वक्त में अरूसा को पाकिस्तान से भारत आने का वीजा बेहद आसानी से मिलता रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की किताब ‘द लास्ट सनसेट’ साल 2010 में सामने आई थी. तब किताब के विमोचन पर भी अरूसा भारत आई थीं.
अरूसा आलम का ISI कनेक्शन?
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधने के लिए पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अरूसा आलम को पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का एजेंट करार दिया था. दरअसल, अरूसा पत्रकार के तौर पर पाकिस्तान में रक्षा मंत्रालय और पाक आर्मी को कवर करती हैं. इन मुद्दों पर उनकी मजबूत पकड़ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरूसा के पिता 1970 के दशक में उनके पिता का पाकिस्तान की राजनीति में खासा दखल हुआ करता था. यही वजह है कि अरूसा ने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाया. बताया जाता है कि साल 1997 में पाकिस्तान के तत्कालीन नौसेना प्रमुख मंसूरुल हक को गिरफ्तार की वजह अरूसा ही बनी. दरअसल, पाकिस्तान के अगस्ता-90 बी पनडुब्बी सौदे पर अरूसा की रिपोर्ट काफी चर्चा में रही थी. ऐसे में विपक्ष ने मुद्दा बनाया था कि कैप्टन से रिश्तों का फायदा उठाकर पाकिस्तानी पत्रकार भारतीय सेना के सीक्रेट जानने में लगी हैं.
Tags: Bhagwant Mann, Captain Amarinder Singh, Punjab newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 08:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed