कौन हैं ट्रंप के वो खास दूत जो दिल्‍ली आकर जयशंकर से मिले ठीक उस वक्‍त जब EU से हो रही डील फाइनल

ज‍िस वक्‍त यूरोपीय यून‍ियन के साथ भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने जा रहा है, ठीक उसी वक्‍त अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप के खास दूत दिल्‍ली आ धमके हैं. उन्‍होंने विदेशमंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है. इन सांसदों को ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है और अमेर‍िकी कांग्रेस यानी संसद में इनकी हैस‍ियत काफी ज्‍यादा है.

कौन हैं ट्रंप के वो खास दूत जो दिल्‍ली आकर जयशंकर से मिले ठीक उस वक्‍त जब EU से हो रही डील फाइनल