पेड़ों में ठोंकी कीलें क्यों निकाल रहे ये लोग! एक-दो नहीं पूरा कैंपेन चल रहा
Tamil Nadu: सड़क किनारे लगे विज्ञापन बोर्डों के लिए पेड़ों में कील ठोंकना उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. यह उनकी वृद्धि रोकता है, संक्रमण फैलाता है और उन्हें कमजोर बनाकर गिरने का खतरा बढ़ाता है.
