केरल: यूट्यूब वीडियो देखकर बनाई शराब दोस्त के साथ लगाई दो घूंट फिर जाना पड़ा अस्पताल

Kerala: 12 साल के एक लड़के ने यूट्यूब पर एक वीडियो को देखकर अंगूर से शराब बनाई और उसे अपने एक क्लासमेट को पिला दी. शराब पीने के बाद क्लासमेट को बेचैनी और उल्टी होने लगी. इसके बाद उसे नजदीकी चिरायिनकीझू में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

केरल: यूट्यूब वीडियो देखकर बनाई शराब दोस्त के साथ लगाई दो घूंट फिर जाना पड़ा अस्पताल
हाइलाइट्सकेरल के तिरुवनंतपुरम के एक 12 साल के एक लड़के ने यूट्यूब पर एक वीडियो को देखकर अंगूर से शराब बनाई.शराब बनाने के बाद उसे अपने एक क्लासमेट को पिला दी.मां को पता था बेटा शराब बनाने में हाथ आजमा रहा है. तिरुवनंतपुरम. अक्सर लोग घर के खाने में कुछ बनाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं. लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि यूट्यूब का इस्तेमाल शराब बनाने में भी किया जा सकता है. मामला है केरल के तिरुवनंतपुरम का जहां 12 साल के एक लड़के ने यूट्यूब पर एक वीडियो को देखकर अंगूर से शराब बनाई और उसे अपने एक क्लासमेट को पिला दी. शराब पीने के बाद क्लासमेट को बेचैनी और उल्टी होने लगी. इसके बाद उसे नजदीकी चिरायिनकीझू में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई है और पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि शराब पीने वाले लड़के को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. मां को पता था बेटा शराब बनाने में आजमा रहा है हाथ  पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़के ने स्वीकार किया कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे अंगूर का इस्तेमाल कर शराब बनाई थी. लड़के ने कहा कि उसने शराब बनाने के लिए स्प्रिट या किसी अन्य तरह के अल्कोहल का उपयोग नहीं किया था. शराब बनाने के बाद उसने यूट्यूब पर देखे गए एक वीडिया के अनुसार इसे एक बोतल में भरा और जमीन के नीचे दबा दिया. पुलिस के अनुसार लड़के की मां को पता था कि वह शराब बनाने में हाथ आजमा रहा है. लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. शराब में स्प्रिट या कोई अन्य तरह के अल्कोहल मिलाने की हो रही है जांच  मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शराब के सैंपल उस बोतल से एकत्र किए और जांच के लिए भेज दिया है. अधिकारी ने कहा कि शराब में स्प्रिट या कोई अन्य तरह के अल्कोहल मिलाने की जांच की जा रही है. यदि यह साबित होता है कि शराब में स्प्रिट या कोई अन्य तरह के अल्कोहल का उपयोग हुआ है तो हमें किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज करना होगा. पुलिस ने लड़के के माता-पिता और स्कूल के अधिकारियों को मामले से संबंधित कानूनी परिणामों के बारे में जानकारी दे दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kerala, YoutubeFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 07:36 IST