कानपुर दक्षिण के लगभग सवा दो लाख निवासियों को अगले 5 दिनों तक पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि जलकल विभाग की मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत के चलते पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इस दौरान गुजैनी वाटर वर्क्स को 5 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है, जिससे कई प्रमुख क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.
गुजैनी वाटर वर्क्स, जिसकी क्षमता 28.5 मिलियन लीटर प्रतिदिन है, से लगभग 24 एमएलडी पानी की आपूर्ति 6 जोनल पंपिंग स्टेशनों के माध्यम से दक्षिण के विभिन्न मोहल्लों में होती है. मरम्मत कार्य के चलते 23 से 27 अगस्त तक गुजैनी, बर्रा, दबौली, रतनलाल नगर, सकेत नगर समेत कई इलाके प्रभावित होंगे.
जलकल विभाग की तैयारी
जलकल विभाग के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पाइपलाइन के लीकेज की मरम्मत के कारण गुजैनी वाटर वर्क्स को 27 अगस्त तक बंद रखा जाएगा. ऐसे में जिन क्षेत्रों में पानी की दिक्कत होगी, वहां टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए लोग जलकल विभाग से संपर्क कर सकते हैं. टैंकर निशुल्क भेजे जाएंगे, और लोगों से आग्रह किया गया है कि वे पानी का स्टॉक करके रखें.
पानी मंगवाने के लिए क्षेत्रीय अभियंताओं से 9235553857 और 7565004609 पर संपर्क कर निशुल्क टैंकर मंगाया जा सकता है.
Tags: Local18, Water CrisisFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 15:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed