ऑफिस में गलती से भी न करें ये बातें बर्बाद हो सकता है करियर चली जाएगी नौकरी
ऑफिस में गलती से भी न करें ये बातें बर्बाद हो सकता है करियर चली जाएगी नौकरी
Office Ethics: ज्यादातर लोग दिनभर के 8-10 घंटे ऑफिस में बिताते हैं. ऐसे में प्रोफेशनल रिलेशनशिप के साथ ही पर्सनल रिश्ते भी डेवलप हो जाना आम बात है. ऑफिस में किसी कुलीग के साथ आपकी चाहे कितनी भी अच्छी दोस्ती हो, लेकिन वर्कप्लेस एथिक्स का ध्यान जरूर रखना चाहिए. आपका एक भी गलत एक्शन आपके करियर को तबाह कर सकता है.
नई दिल्ली (Office Ethics). आज तुम बहुत हॉट लग रही हो.. क्या आज शाम को मेरे साथ मूवी देखने चलोगी.. यार, वीकेंड पर कहीं बाहर चलते हैं.. अगर आप भी अपने कुलीग्स यानी सहकर्मियों से अक्सर इस तरह की बातें करते हैं तो अलर्ट हो जाइए. ऑफिस में काम कर रही लड़की को बिना इजाजत के टच करना, उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश करना जैसी हरकतें न सिर्फ आपको मौजूदा नौकरी से निकलवा सकती हैं, बल्कि आगे के करियर ग्राफ पर भी सवाल खड़े कर सकती हैं.
ऑफिस में साथ काम करते हुए आपस में नजदीकी बढ़ जाना आम बात है (Career Tips). लेकिन उन नजदीकियों के बीच भी अपने दायरे का अंदाजा होना चाहिए. आपकी एक गलती आपका करियर बर्बाद करने के लिए काफी साबित होगी. अगर आप बातूनी हैं और बातचीत करते समय अपनी लिमिट्स का अंदाजा नहीं रहता है तो अब अपने व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश करिए. जानिए ऐसी कौन सी बातें हैं, जो महिला या पुरुष, किसी भी सहकर्मी से ऑफिस में शेयर करने से बचना चाहिए.
Workplace Ethics: खुद तक रखें पर्सनल प्रॉब्लम्स
कई लोग मन के बहुत सच्चे होते हैं. बातों के मामले में उनका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है. बातचीत के दौरान वह कई बार अपनी पर्सनल समस्याएं या फाइनेंशियल दिक्कतें भी शेयर कर देते हैं. वहीं, कुछ लोग सामने वाले की सहानुभूति हासिल करने के लिए भी ऐसा करते हैं. हालांकि ज्यादातर करियर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि किसी से भी अपनी पारिवारिक परेशानी, हेल्थ प्रॉब्लम्स, फाइनेंशियल लॉस आदि की जानकारी शेयर करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ऑफिस में छेड़खानी होने पर क्या करें? काम आएंगी ये गाइडलाइंस
दोस्ती, प्यार और तकरार..
अगर आपको व्यक्ति की समझ नहीं है तो अपनी खुशी या गम के लमहों को भी दूसरों से छिपाकर रखें. ऑफिस के साथियों से घर का पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आने-जाने का रास्ता जैसी डिटेल्स न शेयर करें. इसके अलावा, बॉयफ्रेंड/ पति से प्यार या तकरार जैसी बातें भी ऑफिस से बाहर रखनी चाहिए. दरअसल, कई बार लोग इस तरह की निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर बैठते हैं. इससे आपको परेशानी हो सकती है.
खुद तक रखें फाइनेंस की डिटेल
कई लोग खुद से ज्यादा दूसरों की सैलरी और इंक्रीमेंट में दिलचस्पी लेते हैं. इनसे बचकर रहना चाहिए. किस एंप्लॉई को अपनी सैलरी मिलेगी, कितना इंक्रीमेंट मिलेगा, यह सब कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करता है. अपनी सैलरी, इनवेस्टमेंट और इंक्रीमेंट जैसी डिटेल्स की जानकारी किसी साथी को न दें. ऑफिस में इस तरह की चर्चा करना भारी पड़ सकता है. हो सकता है कि सामने वाले की सैलरी आपसे कम हो और वह आपके लिए मुसीबत खड़ी कर दे.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए किस राज्य से आए कितने आवेदन? देखें डिटेल्स
Office Politics: फंसा देगी ऑफिस पॉलिटिक्स
हर ऑफिस में किसी न किसी तरह की राजनीति चलती रहती है. आपको इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप इंडस्ट्री में नए हैं तो इस तरह की पॉलिटिक्स में पड़ना आपके करियर के लिहाज से बिल्कुल भी ठीक नहीं है. कई सालों के अनुभव के बाद भी ऑफिस की फिजूल चर्चा या बहसबाजी से बचना ही बेहतर रहता है. किसी के बारे में न तो निगेटिव बातें करें और न ही ऐसी बातों में उलझें. ऐसी बातें करियर ग्रोथ में रुकावट लाती हैं.
यह भी पढ़ें- 24 हजार स्टूडेंट्स, 444 कॉलज, टॉप डेंटल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है?
Tags: Career Guidance, Career Tips, Indian politics, Job and careerFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed