यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लापरवाही पड़ सकती है भारी जानें क्या होगी कार्रवई

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को उनकी अपनी ड्यूटी के बारे में अवगत कराया. साथ ही नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर एंट्री कराते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस रखने का निर्देश दिया. लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी और कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लापरवाही पड़ सकती है भारी जानें क्या होगी कार्रवई
नोएडा. उत्तर प्रदेश में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं 24, 25, 30  और 31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2023 को जिला में शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. अगर आप भी इस परीक्षा के भागीदार हैं तो  इन खास बातों का ध्यान जरूर रखें. जरा भी गड़बड़ी मिलने पर भर्ती में शामिल अभ्यर्थी और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जरा भी शिथिलता मिलने पर संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा. गड़बड़ी मिलने पर नपेंगे अधिकारी आपको बता दें कि आगामी 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को जनपद के 18 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षित सीधी भर्ती परीक्षा-2023 कराई जानी है. पिछली बार गड़बड़ी मिलने पर निरस्त कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिली गाइडलाइन के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, अधिकारी या फिर इस सीधी भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी किसी में भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती को संपन्न कराने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में परीक्षा से पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा की गई की गयी रिहर्सल के बाद कलेक्ट्रेट में मीटिंग भी की गई. जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित रूट प्लान के तहत कलेक्ट्रेट से परीक्षा केंद्र तक की गई रिहर्सल के संबंध में अपने-अपने रूट से संबंधित जानकारी जिलाधिकारी को बताया. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को उनकी अपनी ड्यूटी के बारे में अवगत कराया और दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सभी मूलभूत सुविधाओं, सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरण चल रहे या नहीं उसकी जांच करें. अगर चालू नहीं है तो तुरंत सही कराएं. आपको बता दें कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर एंट्री कराते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस रखा जाएगा. कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर नही ले जा सकता है. परीक्षा केंद्र पर किसी भी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. Tags: Local18, Noida news, UP news, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 15:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed