छठ पूजा और दीवाली में कंफर्म सीटों की टेंशन खत्म चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

Chath Pooja 2024: दिवाली और छठ पूजा को लेकर मुरादाबाद से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इस त्यौहार को लेकर यात्रियों को लेकर कोई परेशानी न हो. यह ट्रेनें 6 अक्तूबर से 17 नवंबर तक चलेंगी.

छठ पूजा और दीवाली में कंफर्म सीटों की टेंशन खत्म चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें
मुरादाबाद: इस साल दिवाली 1 नवंबर और छठ पूजा 7-8 नवंबर को है. ऐसे में छठ पूजा एक बड़ा त्यौहार है. जिसे मनाने के लिए दूर दराज नौकरी कर रहे लोग अपने घर जाते हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन हर बार की भांति इस बार भी तैयारी में जुट गया है. साथ ही स्पेशल ट्रेन चलानी शुरू कर दी है. वहीं, इस बार भी रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि से ही छठ पूजा तक कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. जिससे छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्री आसानी से अपने घर जा सकेंगे और उन्हें रेलवे द्वारा यात्रा करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. जल्द ही चलेंगी ट्रेन मुरादाबाद में रेलवे द्वारा 5 ट्रेनें घोषित करने के बाद रेलवे ने 11 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. ये ट्रेनें दिल्ली, पंजाब और जम्मू से यूपी होते हुए बिहार तक चलेंगी. जो भी यूपी और बिहार के यात्री हैं. वह अपने घर आसानी से जा सकेंगे और छठ पूजा सहित अन्य त्योहारों को आसानी से मना सकेंगे और उन्हें रेलवे द्वारा यात्रा करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. मुरादाबाद, चंदौसी और बरेली स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा. यात्री अनारक्षित टिकट लेकर सफर कर सकेंगे. साथ ही बुकिंग की सुविधा भी रहेगी. यहां होगा ठैराब मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहार के मौके पर लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट की परेशसानी होती है. इन ट्रेनों के जरिये लोगों को विकल्प मिल जाएंगे. त्योहार के नजदीक आने पर मुख्यालय की ओर से और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो सकती है. कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर संचालन करने का भी प्लान है. वहीं, नवरात्र के दिनों में श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इन ट्रेनों में विकल्प मिलेगा. बनारस से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेनों का संचालन 6 अक्तूबर से शुरू होगा और 17 नवंबर तक चलेगा. इनमें से कुछ ट्रेनें सप्ताह में 2 व 3 दिन चलेंगी. जबकि कुछ साप्ताहिक हैं. ये हैं स्पेशल ट्रेनें 1- 04634-23: श्री माता वैष्णो देवी-बनारस-श्री माता वैष्णो देवी. 2- 04080-79:-दिल्ली-बनारस-दिल्ली. 3- 04530-29:-बठिंडा-बनारस-बठिंडा. 4- 04096-95:-आनंदविहार-अयोध्या-आनंदविहार. 5- 04518-17चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़। 6- 04060-59आनंदविहार-जयनगर-आनंदविहार. 7- 04068-67:-दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली. 8- 04044-43:-आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार. 9- 04010-09:-आनंदविहा जोगवानी-आनंदविहार. 10- 04678-77:-फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर. 11- 04211-12:-बनारस-चंडीगढ़-बनारस. Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Local Trains, Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 09:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed