सुल्तानपुर में दहशत 2 माह की बच्ची काे ले गया जानवर खेत में मिला शव
सुल्तानपुर में दहशत 2 माह की बच्ची काे ले गया जानवर खेत में मिला शव
Sultanpur News: बहराइच सीतापुर में भेड़िया का आतंक के बीच अब सुल्तानपुर से खौफनाक घटना सामने आई है. यहां के कोड़रिया गांव में जंगली जानवर 2 माह की मासूम बच्ची को उठाकर ले गया; बच्ची की चीख-पुकार पर जब घर वाले भागे तो धान के खेत में वह गंभीर हालत में मिली और उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सुल्तानपुर. बहराइच सीतापुर के बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भी जंगली जानवर के हमले शुरू हो गए हैं. बीती रात सुल्तानपुर में घर के बाहर अपनी मां के साथ सो रही दो माह की मासूम बच्ची को जंगली जानवर ने निशाना बना लिया. जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है. अफसरों का कहना है कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर ही सोना चाहिए. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रात को गांव वाले मिलकर पहरा देंगे; वहीं सभी लोगों को घरों के अंदर सोने और शाम के समय सतर्क रहने को कहा गया है.
दरअसल मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा स्थित कोड़रिया गांव में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इसी गांव के रहने वाले मोनू की पत्नी अनवरी अपनी दो माह की बिटिया काजल को लेकर छप्पर के नीचे चारपाई पर सोई हुई थी. रात करीब एक बजे जब दूर से बच्ची के चिल्लाने की आवाज आने लगी तो इन लोगों के होश उड़ गए. धान के खेत में कोई जंगली जानवर इनकी बच्ची को नोच रहा था, जब तक परिवार के लोग वहां पहुंचे तब तक वो भाग गया. आनन-फानन में उस मासूम बच्ची को इलाज के लिए मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मां ने ही की थी मासूम की हत्या, शव को सूटकेस में छुपाया, वजह जान पुलिस हैरान
ये भी पढ़ें: Ambedkarnagar News: ‘बात नहीं मानोगी तो’, प्रेमी धमका रहा था, दो प्रेमिकाओं ने जो किया, कांप गए लोग
मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीमें, जानें हालात
इसके बाद गांव के लोग एकत्रित हुए ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, जानकारी लगते ही राजस्व विभाग, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. वहीं जिला वनाधिकारी अमित सिंह की माने तो किसी वन्य जीव द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. बहरहाल टीम गठित कर दी गई है जो यहां निगरानी करेगी.
Tags: Sultanpur news, UP police, Wild lifeFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed